[ad_1]
Pakistan vs New Zeland T20 Series 2024: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। पांच मैचों की इस सीरीज में माइकल ब्रैसवेल न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालेंगे। ब्रैसवेल पहली बार कीवी टीम की अगुवाई करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के चलते कीवी स्क्वॉड से कुछ बड़े नाम नदारद हैं, जिसमें केन विलियसमन, डेरेल मिचेल और रचिन रविंद्र जैसे बड़े नाम शामिल हैं। पिछले साल मार्च से लगातार इंजरी से परेशान रहे माइकल ब्रैसवेल इस सीरीज के साथ ही वापसी के लिए भी तैयार हैं। टिम रॉबिन्सन और विल ओरोर्की को पहली बार टी20 स्क्वॉड में जगह दी गई है।
क्रिकेट न्यूजीलैंड के सिलिक्टर सैम वेल्स ने कहा कि ब्रैसवेल को लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा है और उनकी वापसी देखना काफी एक्साइटिंग होगा। वेल्स ने साथ ही कहा कि ब्रैसवेल वेलिंगटन, न्यूजीलैंड A और न्यूजीलैंड XI की कप्तानी कर चुके हैं और इसका लीडरशिप अनुभव उनके लिए इस सीरीज में भी काम आएगा।
IPL 2024 में विराट का दोहरा शतक पूरा, पर्पल कैप की रेस में कूदे मयंक
पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड स्क्वॉड
माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैकॉन्की, एडम मिलने, जिमी नीशम, विल ओरोर्की, टिम रॉबिन्सन, बेन सीर्स, टिम सीफर्ट, इश सोढ़ी।
ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्गुसन, मैट हेनरी, डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर और केन विलियमसन आईपीएल के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। टिम साउदी को वहीं वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है।
RCB पर भड़के अंबाती रायुडू, बोले- 16 साल से यही स्टोरी है इस टीम की
पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड पांच मैचों की सीरीज का शेड्यूल
पहला मैच, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, 7:30 PM (भारतीय समय के मुताबिक)
दूसरा मैच, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, 7:30 PM (भारतीय समय के मुताबिक)
तीसरा मैच, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, 7:30 PM (भारतीय समय के मुताबिक)
चौथा मैच, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 7:30 PM (भारतीय समय के मुताबिक)
पांचवां मैच, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 7:30 PM (भारतीय समय के मुताबिक)
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP