April 2nd, 2024

No one talks about Virat Kohli Apart from MS Dhoni Gautam Gambhir he was also the hero of WC 2011 final Harbhajan Singh said – कोई बात ही नहीं करता, एमएस धोनी- गौतम गंभीर के अलावा WC 2011 फाइनल का हीरो ये भी था, हरभजन सिंह बोले, Cricket News

  • 100

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 फाइनल मैच का जब भी जिक्र होता है, तो सबसे पहले याद आता है महेंद्र सिंह धोनी का आइकॉनिक छक्का और फिर याद आती है गौतम गंभीर की जुझारू पारी, लेकिन इन दोनों के अलावा एक और बैटर था, जिसने अहम पारी खेली थी। हालांकि उस खिलाड़ी को ना ज्यादा क्रेडिट मिला और ना ही इसकी बहुत ज्यादा चर्चा हुई। आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 खिताब जीतने के 13 साल बाद इसको लेकर हरभजन सिंह ने खुलकर बात की है। हरभजन सिंह भी आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे। 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम इंडिया का हिस्सा रहे हरभजन सिंह ने बताया कि क्यों फाइनल मैच में विराट कोहली की पारी बहुत अहम थी।

रियान में मुझे झलक मिलती है…कोच ने धाकड़ बल्लेबाज से कर दी तुलना

स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह ने कहा, ‘विराट कोहली की आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 फाइनल की पारी बहुत अहम थी, जब हमने दो जल्द विकेट गंवा दिए थे, तो उन्होंने अहम पारी खेली थी और अच्छी साझेदारी निभाई थी। उस पारी के बारे में ज्यादा लोग बात नहीं करते हैं, लेकिन वह पारी बहुत अहम थी।’ आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मैच 2 अप्रैल 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर इंडिया वर्सेस श्रीलंका था। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 274 रन बनाए। जवाब में भारत ने 48.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर 277 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था।

MI की तीन हार के बाद हार्दिक ने किया TWEET, हम लड़ते रहेंगे और…

लसिथ मलिंगा ने पहले ही ओवर में वीरेंद्र सहवाग को आउट कर दिया था। इसके बाद सचिन तेंदुलकर 18 रन बनाकर मलिंगा का दूसरा शिकार बन गए थे। इंडिया ने 31 रनों तक अपने दोनों ओपनर का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद गौतम गंभीर के साथ मिलकर विराट कोहली ने भारत का स्कोर 114 रनों तक पहुंचाया था। विराट ने 49 गेंदों पर 35 रन बनाए थे। विराट ने चार चौके लगाए थे।

[ad_2]

Source link

Prev Post

हेल्दी समझकर पी रहे हैं फलों का जूस तो हो जाएं अलर्ट, डॉक्टर ने बताया खतरा

Next Post

Navratri Drinks Recipe: नवरात्रि व्रत में थकान और कमजोरी को दूर करेंगी ये 5 ड्रिंक्स, पीते ही आएगी जान

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP