April 4th, 2024

Pakistani Actor Nadia Khan Shocking Statement Shah Rukh Salman Aamir Are Insecure They Banned Pakistani Actors In India पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने शाहरुख, सलमान और आमिर खान पर लगाया शॉकिंग आरोप! कहा- ‘इन लोगों ने पॉलिटिकल इशू बनाकर…’ Bollywood News

  • 62

[ad_1]

Pakistani Actress Claim To Bollywood Actors: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने अब तक न जानें कितने पाकिस्तानी सितारों को काम करने का मौका दिया है। हिंदी सिनेमा में माहिरा खान, फवाद खान और इमरान अब्बास से लेकर सबा कमर तक कई पाकिस्तानी स्टार्स ने काम किया है। यही नहीं, कई सिंगर्स को भी बॉलीवुड ने खुले हाथों से लिया, लेकिन साल 2019 में पुलवामा अटैक के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पूरी तरह से बैन लगा दिया था। इस बात को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिला। वहीं, अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटर नादिया खान के एक स्टेटमेंट ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

नादिया ने बॉलीवुड के तीनों खान को लेकर Insecure!

पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया खान अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। नादिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नादिया में कहती हैं, ‘हमारे एक्टर्स इंडिया में बहुत पॉपुलर होने लगे। फवाद खान वगैरह वहां जाकर काम करने लगे तो वहां के कुछ बड़े एक्टर्स इनसिक्योर हो गए। उन्होंने उसे पॉलिटिकल इशू बनाकर बैन करवाया। ऐसा नहीं था कि सिर्फ नेताओं को कोई मसला था, बल्कि वहां के टॉप एक्टर्स भी डर गए। उनको डर था कि उन्हें फिल्में नहीं मिलेंगी, बल्कि हमारी आवाम जनता पागल हो जाएगी हमारी एक्टिंग को देखकर क्योंकि हम एक्टिंग करते हैं, उनकी तरह नहीं कि बॉडी दिखाई ये किया वो किया। वो समझ गए कि ये लोग तो आंखों से एक्टिंग करते हैं, इन्हें तो डायलॉग डिलीवरी आती है। इसलिए उन्होंने बैन करवा दिया।’

इंडियन आवाज इश्क करती है हमारे एक्टर्स से…

इसके बाद नादिया ने कहा, ‘इंडियन आवाम इश्क करती है हमारे एक्टर्स से। और ये हो हाल ही में वहाज और बिलाल (वहाज अली और बिलाल अब्बास खान) ने जो कर दिया है ना, उससे इंडियन ऑडियंस को उनसे प्यार हो गया है। भारत में ये स्टार्स वायरल हैं, इंडिया में इनकी फैन फॉलोइंग के बारे में आपको अंदाजा नहीं होगा। यहां तक कि खान्स (आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान) भी इनसिक्योर हैं। वो सोचते हैं कि अगर ये लड़के हमारी फिल्मों में आएंगे, तो हम क्या करेंगे?’ नादिया के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया है। हर कोई सोशल मीडिया पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

जब शाहरुख ने जताई विराट का रोल करने की इच्छा, अनुष्का बोलीं- इसके लिए आपको…

[ad_2]

Source link

Prev Post

GT vs PBKS Shubman Gill misses chance to hit first century of ipl 2024 against punjab kings - शुभमन गिल ने गंवाया शतक लगाने का सुनहरा मौका, लेकिन बन गए हाईएस्ट स्कोरर, Cricket News

Next Post

fertility badha sakte hain 5 micronutrients, लाइफस्टाइल न्यूज

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP