[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Crying Baby Secret Sign Language: नवजात शिशु की परवरिश करते समय अक्सर नई माओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक बड़ी परेशानी होती है, यह पता करना कि शिशु किस समय किस वजह से रो रहा है। नवजात शिशु अपनी जरूरत और परेशानी का कारण बोलकर पेरेंट्स को नहीं समझा पाते। पेरेंट्स भी अंदाजा लगाकर बच्चे की परेशानी और उसके रोने का कारण पता करने की कोशिश में लगे रहते हैं। लेकिन इन सब के बीच परेशानी की वजह ना पता चलने की वजह से कई बार नवजात शिशु को घंटों तक रोना पड़ता है। अगर आपकी भी अपने नवजात को लेकर यही समस्या है तो टेंशन छोड़ दीजिए। जी हां, डॉक्टर पवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके सभी पेरेंट्स की इस परेशानी को दूर कर दिया है। डॉक्टर पवन ने अपने इस वीडियो पर बताया है कि नवजात के किस तरह रोने का क्या मतलब होता है।
नवजात शिशु के किस तरह रोने का होता है क्या मतलब-
NEH-
अगर बच्चा ‘नेह’ जैसी आवाज निकालकर रोता है तो इसका मतलब होता है कि उसे भूख लगी है।
OWH-
अगर बच्चा रोते समय ‘आऊ’ की आवाज निकाल रहा है तो इसका मतलब होता है कि उसे नींद आ रही है।
HEH-
जब बच्चा रोते समय ‘है’ की आवाज निकालता है तो इसका मतलब होता है कि उसे अनकंफर्टेबल फील हो रहा है।
EAIR-
बच्चे के रोने की यह चौथी आवाज तब आती है, जब उसके पेट से गैस पास हो रही होती है।
EH-
बच्चे के रोने की यह पांचवी आवाज ‘ऐह’ तब आती है, जब वह डकार लेने वाला होता है।
सलाह-
बच्चों के रोने की इन आवाज को सुनकर आप एक अंदाजा ला सकते हैं कि आपका बच्चा क्यों रो रहा है और उसे किस समय किस चीज की जरूरत है। इन टिप्स को फॉलो करने के बाद भी अगर आपका बच्चा लगातार रोता जा रहा है तो उसके डॉक्टर से तुंरत मिलें।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP