April 13th, 2024

PBKS vs RR Pitch Report IPL 2024 Match 27 Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium Mullanpur Chandigarh records and highest scores Toss Prediction – PBKS vs RR Pitch Report- पंजाब की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें, Cricket News

  • 51

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

PBKS vs RR Pitch Report- पंजाब किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबला आज यानी 13 अप्रैल को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। पंजाब और राजस्थान अपना-अपना पिछला मुकाबला यहां हारकर पहुंची है, ऐसे में दोनों टीमों की नजरें जीत के ट्रैक पर वापस लौटने पर होगी। बात पॉइंट्स टेबल की करें तो राजस्थान रॉयल्स 8 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर है, आज उनकी नजरें डबल डिजिट पर पहुंचने पर होगी। वहीं 5 में से तीन मुकाबले हारने वाली पंजाब किंग्स 8वें पायदान पर है। पंजाब अगर आज मैच जीतता है तो वह मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस से ऊपर निकल सकता है। आइए पीबीकेएस वर्सेस आरआर मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

LSG vs DC: ऋषभ पंत ब्रिगेड ने रचा इतिहास, IPL में जो कोई नहीं कर सका, वो कर दिखाया

पीबीकेएस वर्सेस आर आर पिच रिपोर्ट

पंजाब के इस नए मैदान पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली है। अभी तक खेले गए दो मुकाबलों में 23 विकेट तेज गेंदबाजों को मिली है, वहीं स्पिनर्स इस मैदान पर 4 ही शिकार करने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें अपनी पेस बैटरी को बढ़ाने पर होगी। इस मैदान पर मिक्स रिजल्ट रहे हैं। पहला मैच पंजाब ने चेज करते हुए 4 विकेट से जीता था, वहीं दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टारगेट डिफेंड किया था।

रिंकू सिंह की टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं बनेगी अगर विराट कोहली…पूर्व क्रिकेटर ने बढ़ाया टीम इंडिया का सिरदर्द

महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड

मैच- 2

पहले बैटिंग करते हुए जीते गए मैच- 1

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 1

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 1

टॉस हारकर जीते गए मैच- 1

हाइएस्ट स्कोर- 182 रन सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस पंजाब किंग्स

लोएस्ट स्कोर- 174 रन

पहली पारी का औसतन स्कोर- 178 रन

IPL 2024: ऋषभ पंत और केएल राहुल की ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग, खलील अहमद ने पर्पल कैप की ओर बढ़ाए कदम

पीबीकेएस वर्सेस आरआर हेड टू हेड

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल में आमना सामना कुल 26 बार हुआ है। इस भिड़ंत में 15 मैच जीतकर आरआर ने अपनी बढ़त बनाई हुई है, वहीं पंजाब ने आरआर के खिलाफ 11 बार जीत दर्ज की है। पिछले 5 मुकाबलों में 3 बार राजस्थान ने पंजाब को पटखनी दी है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

LSG vs DC Rishabh Pant brigade created history Becomes the first team to cahse down 160 plus runs against Lucknow in IPL - LSG vs DC: ऋषभ पंत ब्रिगेड ने रचा इतिहास, IPL में जो कोई नहीं कर सका, वो कर दिखाया, Cricket News

Next Post

LSG vs DC Jake Fraser McGurk never seen it anywhere else Other than India speaks his heart out after IPL debut - मैंने भारत में जो देखा, वो कहीं नहीं देखा...IPL डेब्यू में धमाके के बाद मैकगर्क की जुबां पर आई दिल की बात, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP