April 5th, 2024

Punjab Kings became the biggest chase master in the history of IPL Most times Chasing 200s in IPL GT vs PBKS Match 17 – पंजाब किंग्स बना IPL के इतिहास का सबसे बड़ा चेस मास्टर, पहली बार किसी टीम ने किया ये कारनामा, Cricket News

  • 42

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने गुरुवार 4 अप्रैल की रात गुजरात टाइटंस को उन्हीं के घर में घुसकर रौंदा। आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में जीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमानों के आगे 200 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा पीबीकेएस की टीम ने 3 विकेट और 1 गेंद शेष रहते किया। पंजाब किंग्स ने इसी के साथ आईपीएल में इतिहास भी रचा। इस जीत के साथ पंजाब आईपीएल की नई चेज मास्टर टीम बन गई है। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली पंजाब नंबर-1 टीम बन गई है। टीम ने आईपीएल में 6ठी बार यह कारनामा किया है, वहीं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों को उन्होंने इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

IPL 2024 Points Table: पंजाब किंग्स की लंबी छलांग, गुजरात टाइटंस को हुआ नुकसान; टॉप-4 में इन टीमों का राज

इस मैच से पहले आईपीएल के इतिहास में सफलतापूर्वक सबसे ज्यादा बार 200 रनों का पीछा करने के मामले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस संयुक्त रूप से पहले पायदान पर थी। दोनों टीमों ने 5-5 बार ऐसा किया था, मगर गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6ठी बार पंजाब किंग्स ने ये कारनामा कर इतिहास रच दिया है। अब पंजाब की टीम आईपीएल की नई चेज मास्टर बन गई है।

उमेश यादव ने शिखर धवन को आउट करके हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

आईपीएल के इतिहास में सफलतापूर्वक 200 या उससे अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें

6 – पंजाब किंग्स*

5 – मुंबई इंडियंस

3 – चेन्नई सुपर किंग्स

3 – कोलकाता नाइट राइडर्स

2 – राजस्थान रॉयल्स

2 – लखनऊ सुपर जाएंट्स

1 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

1 – दिल्ली कैपिटल्स

1 – सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2024 : गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, डेविड मिलर नहीं खेल सकेंगे आईपीएल के कुछ मैच

कैसा रहा जीटी वर्सेस पीबीकेएस मुकाबला?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने कप्तान शुभमन गिल की 89 रनों की नाबाद पारी के दम पर 199 रन बोर्ड पर लगाए। गिल के अलावा जीटी का कोई बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। पंजाब के लिए कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इस बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 70 रन पर ही अपने 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने महफिल लूटी। शशांक सिंह 29 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली, टीम की जीत के हीरो बने। वहीं इस दौरान उनका साथ आशुतोष शर्मा ने दिया जिन्होंने 17 गेंदों पर 31 रन बनाए। पंजाब ने यह मैच 3 विकेट और 1 गेंद शेष रहते अपने नाम किया।

[ad_2]

Source link

Prev Post

best funny viral jokes on husband and wife majedar chutkule and social memes in hindi

Next Post

from enhancing the aroma of food to control diabetes know health benefits of bay leaf aka Tej Patta Benefits in hindi

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP