[ad_1]
Randeep Hooda Dangerous Transformation: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा उन स्टार्स में हैं, जो अपने कैरेक्टर में ढलने के लिए किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटते। रणदीप की आज पिछली सभी फिल्मों पर अगर नजर डालें तो हर फिल्म में आप उन्हें एक अलग ही अवतार में देखेंगे। इसी वजह से आज उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट की कैटेगरी में शामिल किया जाता है। इसी बीच रणदीप अपनी आगामी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में रणदीप ‘सावरकर’ के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए रणदीप ने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को हैरान कर दिया है। उनका ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो सभी हक्के-बक्के रह गए। वहीं, एक्टर ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपने इसी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को जानलेवा बताया है।
मिड-डे को दिए अपने इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने अपनी फिल्मी जर्नी के बारे में बताया। रणदीप ने बताया कि फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के रोल के लिए ट्रांसफॉर्मेशन मेरे लिए जान जोखिम में डालने वाला साबित हुआ। इस दौरान उन्होंने बताया – ‘पहले मैंने फिल्म सरबजीत के लिए अपना वजन घटाया था। वहीं, अब फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के लिए मेरा ट्रांसफॉर्मेशन उससे भी टफ था। ट्रांसफॉर्मेशन से पहले मेरा वजह 92 किलो का था और अब मैंने 60 किलो कर लिया है। इस मूवी के लिए मैंने अपना 32 किलो वजन कम किया है।’
इसके बाद रणदीप ने बताया- ‘हर दिन मैंने अपना लगभग 1 किलो वजन घटाया। ये सफर मेरे लिए आसान नहीं था। मैं इन दिनों बहुत वीक फील किया। यही नहीं, कई बार तो ऐसा भी हुआ कि मैं कमजोरी की वजह से बेहोश होकर गिर भी गया। कई दिनों भूखा प्यासा रहने के बाद मैंने अपने आप को वीर सावरकर बनाने में मैंने लगभग अपने आपको अपनी पहचान को खो दिया था। इस पूरे ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी में ऐसा लगा था कि मैं मर जाऊंगा?’ आपको बता दें कि रणदीप की अवतार देख सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी तारीफ हो रही है। कई यूजर्स रणदीप की तुलना हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन बॅल के साथ कर रहे हैं।
OMG! रणदीप हुड्डा ने फिल्म के चक्कर में ये क्या कर लिया अपना हाल?
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP