[ad_1]
एक्टर रंजीत ने 70 और 80 के दशक में फिल्मों में विलेन बनकर मशहूर हुए। हीरो के सामने वह एक दमदार खलनायक के रूप में होते थे। वह अपनी एक्टिंग से इस कदर प्रभावी थे कि असल जिंदगी में आम लोग उनसे डरने लगे थे। रंजीत ने करीब 200 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वह टीवी पर भी सक्रिय रहे। एक इंटरव्यू में उन्होंने राज कपूर से जुड़ा किस्सा बताया जब वह ‘मेरा नाम जोकर’ बना रहे थे।
‘शो मैन’ के नाम से मशहूर राज कपूर के बारे में रंजीत ने बताया कि ‘मेरा नाम जोकर की हीरोइन को गोद में बैठाकर उन्होंने कहानी नैरेट की थी। एएनआई के साथ बातचीत में रंजीत ने राज कपूर से उनके स्टूडियो में पहली मुलाकात को याद किया। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने स्टूडियो में प्रवेश किया तो मैंने उनकी (राज कपूर) फिल्मों काम कर चुकीं सभी एक्ट्रेसेस का बड़ा कट-आउट लगा हुआ देखा।’
रंजीत ने कहा कि राज कपूर स्क्रीन पर वैसे ही बोलते थे जैसे वह असल जिंदगी में बोलते थे। उन्होंने कहा, ‘जैसे ही वह आए उन्होंने कहा, सॉरी गोली जी, वह बहुत गुड लुकिंग थे। उनका रंग गोरा था और गाल लाल थे। उनकी आंखें हल्के कलर की थीं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा नाम जोकर पिक्चर थी ना… उसकी हीरोइन।’ रंजीत ने याद करते हुए उस समय का जिक्र किया जब राज कपूर ने उन्हें उन दिनों का एक एलबम दिखाया था। उन्होंने आगे कहा, ‘उन्होंने हमसे कहा, मेरा नाम जोकर की हीरोइन को गोद में बैठाकर सीन समझाया है। ऐसा करते समय वह फ्लर्ट नहीं करते थे। जब वह एक्ट्रेस को अपनी गोद में बैठने के लिए कहते थे तो वह उन्हें ‘पुत्तर’ (बेटी) कहकर बुलाते थे।’
‘मेरा नाम जोकर’ में सिमी गरेवाल, ऋषि कपूर, धर्मेंद्र, मनोज कुमार, दारा सिंह, सेनिया रेबेंकीना और पद्मिनी थीं। फिल्म जब रिलीज हुई तो फ्लॉप हो गई थी। हालांकि बाद में इसे पसंद किया गया और यह कल्ट क्लासिक बन गई।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP