April 7th, 2024

RCB पर बरसे आकाश चोपड़ा, बोले- टीम ने इस कमी को आज तक हल करने का प्रयास नहीं किया

  • 41

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के मैनेजमेंट को आड़े हाथों लिया है। आरसीबी आईपीएल 2024 में पांच में से चार मुकाबले गंवा चुकी है। आरसीबी की गेंदबाजी इस साल भी खराब रही है। इसी वजह से आकाश चोपड़ा ने कहा है कि आरसीबी ने कभी भी इस कमी को दूर करने का प्रयास नहीं किया है। आपके पास युजवेंद्र चहल जैसा दमदार स्पिनर था, लेकिन आपने उनको जाने दिया, क्योंकि आप वानिंदु हसरंगा को चाहते थे, लेकिन फिर हसरंगा को भी जाने दिया। इस सीजन आपने अनकैप्ड इंडियन स्पिनर्स पर भरोसा जताया है।

पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आपने (वानिंदु) हसरंगा को खरीदने के लिए (युजवेंद्र) चहल को जाने दिया। और फिर उसे अनकैप्ड भारतीय स्पिनरों में निवेश करने के लिए जाने दिया। यह समझने में काफी लंबी यात्रा है कि आरसीबी की गेंदबाजी हमेशा से कमजोर कड़ी रही है, लेकिन इसे हल करने का प्रयास अभी तक नहीं देखा गया है। जहां तक बल्लेबाजी की बात है…कोहली प्लस 3 विदेशी बल्लेबाज एक ऐसी रणनीति है जो लगभग दो दशकों से काम नहीं आई है। ज्यादातर टीमें अलग रास्ते पर चल रही होतीं, लेकिन आरसीबी नहीं।”

आरसीबी की हमेशा आलोचना इसलिए होती है, क्योंकि टीम पिछले 16 साल में एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है। यहां तक कि 17वां सीजन जारी है और टीम अंकतालिका में 9वें स्थान पर है। आज अगर मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला जीत जाती है तो फिर आरसीबी सबसे आखिरी पायदान पर खिसक जाएगी। आरसीबी के पास एक भी स्पिनर अनुभवी नहीं है। टीम मैनेजमेंट ने भी ऑक्शन में युवा स्पिनरों पर भरोसा जताया था। यहां तक कि उन स्पिनरों को घरेलू क्रिकेटर का भी उतना अनुभव नहीं था। यही कारण है कि टीम लगातार हारती जा रही है। 

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL में 8वें शतक पर विराट कोहली ने किया खुलासा, बोले- गेंदबाज चाहते हैं कि मैं उन पर अटैक करूं, लेकिन...

Next Post

Sourav Ganguly on Rishabh Pant chances for T20 World Cup 2024 If BCCI selectors want to pick Him - ऋषभ पंत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चयन पर क्या बोले सौरव गांगुली, 'अगर बीसीसीआई चयनकर्ता...', Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP