April 2nd, 2024

RCB vs LSG मैच में आज कौन सी टीम जीत दर्ज करेगी?, क्रिकेट न्यूज

  • 62

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

IPL 2024 में अब तक 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं और 15वां मुकाबला मंगलवार 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एमचिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। अभी तक 14 में से 12 उन टीमों को जीत मिली है, जिन्होंने घर पर मैच खेला है। वहीं, दो टीमों को घर पर हार मिली है। उनमें से एक आरसीबी भी है। ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होगा। ये मैच हाई स्कोरिंग रहने वाला है, क्योंकि यहां काफी रन बनते हैं। इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारेगी और किस टीम को हार मिलेगी, इसके लिए आप जवाब दे सकते हैं। 

आरसीबी ने इस सीजन तीन मैच खेले हैं और उनमें से एक ही मैच में टीम को जीत मिली है, जबकि दो मैच टीम हारी है। इनमें से एक मैच इसी मैदान पर खेला गया था, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ था। हालांकि, पंजाब किंग्स को बेंगलुरु में आरसीबी ने हराया था। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने जो आखिरी मैच इस मैदान पर खेला था, उसमें लखनऊ को ही जीत मिली थी। हालांकि, इन दोनों टीमों के बीच चार मैच खेले गए हैं, जिनमें से तीन बार जीत आरसीबी को मिली है। ऐसे में नीचे दिए गए पोल के जरिए बताइए कि आईपीएल 2024 के आरसीबी वर्सेस एलएसजी मैच को कौन जीतेगा? 

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स में से आज का मैच कौन जीतेगा?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच पिछले सीजन एक राइवलरी का हिस्सा था, क्योंकि आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ की टीम के अफगानी पेसर नवीन उल हक के बीच बहस हो गई थी। दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुई थी, जबकि नवीन ने विराट का हाथ छिटक दिया था। उस समय एलएसजी के मेंटॉर रहे गौतम गंभीर भी इस लड़ाई में कूद गए थे और उन्होंने अपने खिलाड़ी का समर्थन किया था। हालांकि, समय के साथ ये राइवलरी समाप्त हो गई, क्योंकि दोनों खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट में एकदूसरे का सम्मान करते देखा गया था। 

[ad_2]

Source link

Prev Post

cooking hacks to make crispy healthy and tasty oil free Kale and spinach chips in hindi

Next Post

IPL 2024 MI vs RR After three consecutive defeats of Mumbai Indians Hardik Pandya tweeted we will keep fighting - IPL 2024 MI vs RR: मुंबई इंडियंस की लगातार तीन हार के बाद हार्दिक पांड्या ने किया TWEET, हम लड़ते रहेंगे और..., Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP