April 2nd, 2024

RCB vs LSG Mayank Yadav again wreaked havoc with speed broke his own record for fastest ball of IPL 2024 – RCB vs LSG: मयंक यादव ने फिर बरपाया रफ्तार का कहर, तोड़ डाला अपना ही रिकॉर्ड; IPL में रचा इतिहास, Cricket News

  • 44

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में फिर से रफ्तार का कहर बरपाया है। उन्होंने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ घातक गेंदबाजी की और लखनऊ ने 28 रन से जीत दर्ज की। मयंक ने 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वह लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू करते हुए भी तीन विकेट लिए थे और जमकर सुर्खियां बटोरीं।

21 वर्षीय मयंक लगातार दूसरे मैच में 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने मौजूदा सीजन में सबसे तेज गेंद डालने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 156.7 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से गेंद फेंकी। मयंक ने पंजाब के सामने 155.8 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से बॉल की थी। उन्होंने साथ ही इतिहास रच डाला है। वह आईपीएल में सबसे अधिक 155 किलोमीटर प्रतिघंटा प्लस की डिलीवरी डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

मयंक ने एक और कारनामा अंजाम दिया है। उन्होंने शुरुआती दो आईपीएल मैचों में तीन विकेट हॉल लेने वाले स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली है। वह ऐसा करने वाले छठे गेंदबाज हैं। उनसे पहले लिस्ट में लसिथ मलिंगा, अमित सिंह, मयंक मारकंडे, के कूपर और जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाज हैं। बता दें कि मयंक ने आरसीबी के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार का शिकार किया। मैक्सवेल का खाता नहीं खुला। ग्रीन ने 9 रन बनाकर बोल्ड हुए जबकि पाटीदार ने 29 रन जोड़े।

मयंक आरसीबी के विरुद्ध प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद बेहद खुश दिखे। उन्होंने कहा, ‘वाकई अच्छा लग रहा है। दो मैचों में दो प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड। मुझे इस बात की ज्यादा खुशी है कि हमने दोनों मैच जीते। मेरा लक्ष्य देश के लिए खेलना है। मुझे लगता है कि यह तो बस शुरुआत है।  मैंने कैमरून ग्रीन के विकेट को सबसे ज्यादा एंजॉय किया। तेज गेंदबाजी के लिए कई चीजें अहम हैं, जिसमें डाइट, नींद, ट्रेनिंग शामिल है। मैं अपनी डाइट और रिकवरी का ख्याल रख रहा हूं और आईस बाथ भी ले रहा हूं।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Guess Who Koi Mil Gaya Villain Rajat Bedi Left India Said on Nepotism Hrithik Roshan Rakesh Roshan Cut down his scenes पहचान कौन? नेपोटिज्म के चलते इस एक्टर ने छोड़ दिया था देश; सालों बाद इंटरव्यू में लिया ऋतिक और सनी देओल का नाम Bollywood News

Next Post

IPL 2024 Points Table में RCB को तगड़ा झटका लगा है।, क्रिकेट न्यूज

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP