[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
RCB vs SRH: बड़े लक्ष्य के सामने जूझ रही आरसीबी का साथ उसकी किस्मत ने भी नहीं दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बल्लेबाज विल जैक्स दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रनआउट हो गए। विल जैक्स नॉन स्ट्राइक पर थे। स्ट्राइक पर थे कप्तान फाफ डु प्लेसी। जयदेव उनादकट की गेंद पर डु प्लेसी ने सामने की तरफ शॉट लगाया। लेकिन गेंद उनादकट के हाथ से छिटकती हुई नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स में जा टकराई। उस वक्त तक जैक्स क्रीज से काफी बाहर आ चुके थे। इसके बाद जैक्स उदास कदमों से पवेलियन की तरफ लौट गए। जैक्स के साथ यह हादसा आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर हुआ। जैक्स ने चार गेंद पर 7 रनों की पारी खेली और इस दौरान एक चौका लगाया।
रन आउट ने डाला असर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का यह विकेट 100 के कुल स्कोर पर गिरा। इससे पहले विराट कोहली का विकेट खोकर आरसीबी पहले ही एक बड़ा नुकसान उठा चुकी थी। 287 के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल जैक्स के दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट ने टीम की रनगति को प्रभावित किया। उस वक्त तक फाफ डु प्लेसी और उनसे पहले कोहली ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। आलम यह था कि 7 ओवरों के बाद आरसीबी का कुल योग एसआरएच से भी ज्यादा था। लेकिन अचानक से लगे दो झटकों के बाद आरसीबी के मिशन को तगड़ा झटका लगा।
हैदराबाद ने तोड़ डाला अपना ही रिकॉर्ड, इस बार एक पारी में बनाए इतने रन
एसआरएच ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर
इससे पहले ट्रेविस हेड कर 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हेनरिक क्लासेन की 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारियों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य दिया। हैदराबाद ने अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए आईपीएल 2024 का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 108 रनों की साझेदारी की।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP