April 13th, 2024

Rinku Singh will miss out in India T20 World Cup 2024 Playing XI if Virat Kohli Bat at 3 Simon Doull Huge Verdict – रिंकू सिंह की टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं बनेगी अगर विराट कोहली…पूर्व क्रिकेटर ने बढ़ाया टीम इंडिया का सिरदर्द, Cricket News

  • 54

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई जल्द ही 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है। इस ऐलान से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट साइमन डूल ने भारतीय चयनकर्ताओं की चिंताएं बढ़ा दी है। उनका कहना है कि अगर टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ओपनिंग नहीं करेंगे तो रिंकू सिंह की भारतीय प्लेइंग XI में जगह बन पाना मुश्किल हैं। इसी के साथ उनका कहना है कि हरफनमौला हार्दिक पांड्या, ओपनर शुभमन गिल और विकेट कीपर ऋषभ पंत का भी टी20 वर्ल्ड कप में जगह बना पाना मुश्किल है।

IPL 2024: ऋषभ पंत और केएल राहुल की ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग, खलील अहमद ने पर्पल कैप की ओर बढ़ाए कदम

साइमन डूल ने क्रिकबज से कहा, “मुझे लगता है कि विराट को ओपनिंग करनी चाहिए…100 प्रतिशत। मुझे नहीं लगता कि उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि अगर वह ऐसा करते हैं तो रिंकू सिंह चूक जाएंगे, और मेरी भारतीय प्लेइंग XI में रिंकू को खेलेंगे। इसलिए विराट को ओपनिंग बल्लेबाजी करनी होगी। अब वह किसके साथ ओपन करते है, यह आप पर निर्भर करता है। या वह रोहित शर्मा होंगे या जयसवाल, लेकिन कोहली को ओपनिंग करनी होगी, क्योंकि आधुनिक खेल में वह उनकी सर्वश्रेष्ठ पोजिशन है। वह तेज गेंदबाजों को किसी अन्य की तरह ही अच्छे से हिट करता है और वह गेंद को खूबसूरती से टाइम करता है। स्पिन के खिलाफ आकर शुरुआत करना उनका सबसे अच्छा विकल्प नहीं है।”

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली ने केवल नौ बार ओपनिंग की है, जिसमें 161.29 की स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं, जिसमें उनका एकमात्र T20I शतक भी शामिल है। आईपीएल इतिहास में, कोहली ने 135.93 की स्ट्राइक रेट से ओपनर के रूप में 3930 रन बनाए हैं। उनके आईपीएल करियर में सभी आठ शतक सलामी बल्लेबाज के रूप में आए है। कोहली के यही आंकड़े देखकर डूल उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी ओपन करता देखना चाहते हैं।

क्या हार्दिक पांड्या चोटिल हैं? पूर्व क्रिकेट के इस बयान ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ाई भारतीय फैंस की चिंता

डूल ने इसके अलावा टी20 वर्ल्ड की भारतीय प्लेइंग XI में हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को भी जगह नहीं दी है।

उन्होंने आगे कहा, “यह मुझे बेवकूफी भरा लगता है लेकिन अगर जयसवाल बाहर होते हैं तो आप पास 3 पर संजू, 4 पर सूर्यकुमार, 5 और 6 पर दुबे और रिंकू, 7 पर जड़ेजा हो सकते हैं।”

[ad_2]

Source link

Prev Post

Vitamin B12: शरीर में हो रही विटामिन बी12 की कमी तो खाना शुरू कर दें ये फूड्स

Next Post

LSG vs DC Rishabh Pant brigade created history Becomes the first team to cahse down 160 plus runs against Lucknow in IPL - LSG vs DC: ऋषभ पंत ब्रिगेड ने रचा इतिहास, IPL में जो कोई नहीं कर सका, वो कर दिखाया, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP