April 7th, 2024

ritika sajdeh on the kapil sharma show talks about anushka sharma – मैच के समय रोहित शर्मा और विराट कोहली की पत्नी में होती है बात? कपिल के शो पर रितिका ने खोला राज, Cricket News

  • 40

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Rohit Sharma Ritika With Kapil Sharma: विराट कोहली और रोहित शर्मा की पत्नी साथ जब साथ मैच देखती हैं तो उनके बीच क्या बात होती है? इस राज से पर्दा उठ चुका है। खुद रोहित शर्मा की पत्नी ने इसका जवाब दिया है। रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर कपिल शर्मा के नए शो पर पहुंचे थे। इस दौरान रोहित की पत्नी रितिका सजदेह से भी कपिल शर्मा ने बातचीत की थी। बता दें कि रोहित शर्मा की इस शो पर बताई गई बातें खूब वायरल हो रही हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल नाम का यह शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है।

रोहित शर्मा ने किसे बताया सुस्त मुर्गा…2023 विश्वकप फाइनल की हार पर क्या बोले

अनुष्का से क्या होती है बात?


शो में सवाल-जवाब के दौरान कपिल शर्मा पूछते हैं कि जब मैच चल रहा होता है। पूरा देश देख रहा होता है तो क्या ग्राउंड में आपके और अनुष्का के बीच कुछ बातचीत होती है? इसके जवाब में रितिका बताती हैं कि मैं बात ही नहीं करती हूं। जब वो बैटिंग करते हैं तो मैं चुपचाप देखती रहती हूं। इसके बाद कपिल पूछते हैं कि अगर कभी रोहित जल्दी आउट हो जाते हैं तो क्या करती हैं? बैठी रहती हैं या फिर उठकर चली जाती हैं। इस पर रितिका कहती हैं कि नहीं, ऐसा नहीं होते हैं। बाकी अन्य दोस्त खेल रहे होते हैं। उन्हें भी चियर करना होता है। इसके बाद कपिल चुटकी लेते हुए कहते हैं, अच्छा, सबको आउट कराके जाती हैं।

‘बड़े गंदे हैं’, इन खिलाड़ियों के साथ रूम शेयर नहीं करना चाहते रोहित

यह भी पूछा था सवाल


इसी शो के दौरान कपिल शर्मा रितिका से एक अन्य सवाल पूछते हैं। कपिल पूछते हैं कि कभी रोहित और विराट साथ खेल रहे हों। आप-अनुष्का साथ में बैठी हों और तभी रोहित आउट हो जाएं। क्या इसके बाद अनुष्का कहती हैं लो ये तो आउट हो गए। कपिल यहीं नहीं रुकते। वह आगे कहते हैं क्या इसके बाद आप कहती हैं कि तो क्या हुआ, पिछले हफ्ते तुम्हारा वाला तो जल्दी आउट हो गया था। इसके जवाब में रितिका हंस पड़ती हैं। वहीं, सामने बैठे रोहित शर्मा भी हंसने लगते हैं।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Send Good Night Shayari to your love choose the best message from here

Next Post

LSG vs GT KL Rahul becomes first Player to score 1000 runs but fans got angry on Strike rate mehnat karke t20 ko banaya test - LSG vs GT: केएल राहुल बने एक हजारी लेकिन सुस्त पारी पर भड़के फैंस, बोले- मेहनत करके टी20 को बनाया टेस्ट, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP