April 10th, 2024

Riyan Parag ने फिर दिखाई तूफानी ताकत, 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से खेली 76 रनों की पारी

  • 52

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Riyan Parag 76 Runs: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए दमदार प्रदर्शन करते आ रहे रियान पराग ने बुधवार 10 अप्रैल को भी बेहतरीन खेल दिखाया। वे एक बार से टीम के काम आए और दमदार 76 रन उनके बल्ले से निकले। पराग को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुछ मौके जरूर मिले और इनका फायदा उन्होंने उठाया और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सफलता हासिल की। 

रियान पराग ने अपना अर्धशतक महज 34 गेंदों में पूरा किया था, जो इस सीजन का उनका तीसरा अर्धशतक था। वे आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप की रेस में अब दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। पराग से आगे इस समय विराट कोहली हैं, जो 5 पारियों में 316 रन बना चुके हैं। वहीं, नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे रियान पराग 261 रन इस सीजन बना चुके हैं। वे विराट के बाद एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 250 से ज्यादा रन इस सीजन बनाए हैं। 

ये भी पढ़ेंः संजू सैमसन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, शेन वॉर्न के बाद ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान बने

दाएं हाथ के बल्लेबाज रियान पराग इस मैच में 48 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेलने में सफल हुए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.33 का था। वे राजस्थान रॉयल्स के लिए कंसिस्टेंट रन बना रहे हैं। पराग ने आईपीएल करियर में पांच शतक जड़े हैं। इस सीजन से पहले तक वे सिर्फ दो ही अर्धशतक अपने आईपीएल करियर में जड़ पाए थे, जबकि सीजन का तीसरा शतक पांचवें ही मैच में उन्होंने जड़ दिया।  

क्या रियान पराग को भविष्य में भारत की टी20 टीम में मौका मिलना चाहिए?

बता दें कि रियान पराग इस मैच में भी उस समय आए, जब दो विकेट 42 रन पर गिर चुके थे। इसके बाद उन्होंने कप्तान संजू सैमसन के साथ एक बड़ी साझेदारी की। करीब 140 रन दोनों ने तेज गति से जोड़े और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। 19वें ओवर में रियान पराग आउट हुए, लेकिन संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने पारी को दमदार अंदाज में फिनिश किया। दोनों ने उमेश यादव के आखिरी ओवर में 19 रन जोड़े। 

[ad_2]

Source link

Prev Post

Know how to eat mangoes according to Ayurveda

Next Post

Navratri Day 3 Wishes: नवरात्रि के तीसरे दिन होती है मां चंद्रघंटा की पूजा, इस दिन अपनों को भेजें ये विशेज

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP