April 14th, 2024

Rohit Sharma chose MI CSK Joint Playing XI with suresh raina Video viral – जब रोहित शर्मा ने चुनी चेन्नई सुपरकिंग्स-मुंबई इंडियंस की ज्वॉइंट प्लेइंग इलेवन, खुद को ही किया बाहर; एमएस धोनी को क्या रोल, Cricket News

  • 51

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

IPL 2024 में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच है। इस मैच से पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रोहित और सुरेश रैना मुंबई और चेन्नई की ऑल टाइम ज्वॉइंट प्लेइंग इलेवन बना रहे हैं। इस टीम में पांच खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से हैं, जबकि छह खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स से हैं। इसमें वर्तमान खिलाड़ियों के साथ-साथ पुराने दिग्गजों को भी जगह दी गई है। यह वीडियो थोड़ा पुराना है और चेन्नई सुपरकिंग्स के अकाउंट से फेसबुक पर पोस्ट किया गया है। खास बात यह है कि रोहित शर्मा ने खुद को भी इस टीम में भी नहीं रखा है और टीम की कप्तानी धोनी को सौंप दी है। वहीं, ओपनिंग के लिए सचिन और मैथ्यू हेडन की जोड़ी को रखा गया है।

मुंबई के यह पांच खिलाड़ी टीम में

रोहित शर्मा और सुरेश रैना इस वीडियो में एमआई और सीएसके की संयुक्त टीम के बारे में बात कर रहे हैं। शुरुआत रोहित करते हैं। वह कहते हैं कि इस टीम में मुंबई के मेरे पांच खिलाड़ी इस तरह से होंगे। इसके बाद वह खिलाड़ियों का नाम बताना शुरू करते हैं, सचिन तेंदुलकर, हार्दिक पांड्या, कीरेन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह और अंबाती रायुडू। इसी समय रैना कहते हैं कि लेकिन रायुडू तो चेन्नई से खेलेगा ना? इस पर रोहित कहते हैं कि अरे, कहीं से भी खेले, खेलने दे उसको। इस पर रैना हंसने लगते हैं। 

रोहित बने बैटिंग कोच

इसके बाद रोहित ज्वॉइंट प्लेइंग इलेवन के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों का नाम गिनाना शुरू करते हैं। इसमें वह सबसे पहले मैथ्यू हेडन, फाफ डु प्लेसी, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा और हरभजन सिंह। इस पर रैना कहते हैं कि हमारे पास ऑलराउंडर्स भी हो गए हैं। ब्रावो हो गया है, पोलार्ड है तो अच्छी टीम है यह। फिर रोहित कहते हैं हार्दिक भी तो है। इसके आगे वह कहते हैं अब धोनी भाई को हैंडल करने दे। वह कैप्टन होंगे ना टीम के। तब सुरेश रैना कहते हैं कि अहम लोग क्या करेंगे? हम लेफ्ट-राइट में बैठकर उनको मोटिवेट करेंगे। रैना खुद और रोहित को अंपायर बनने का भी सुझाव देते हैं। लेकिन रोहित कहते हैं कि मैं असिस्टेंट कोच बन जाता हूं और तू फील्डिंग कोच-बैटिंग कोच बन जा।


ऐसी है रोहित-रैना की MI-CSK ज्वॉइंट प्लेइंग XI

सचिन तेंदुलकर

हार्दिक पांड्या

कीरेन पोलार्ड

जसप्रीत बुमराह

अंबाती रायुडू

मैथ्यू हेडन

फाफ डु प्लेसी

एमएस धोनी

ड्वेन ब्रावो

रविंद्र जडेजा 

हरभजन सिंह

असिस्टेंट कोच: रोहित शर्मा

बैटिंग-फील्डिंग कोच: सुरेश रैना

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2023 MI vs CSK Toss decide Match Result You will be stunned to see the statistics of the last 9 matches - MI vs CSK मैच का फैसला क्या टॉस पर ही हो जाता है? पिछले 9 मुकाबलों के आंकड़े देख दिमाग रह जाएगा सन्न, Cricket News

Next Post

तनुष कोटियान को राजस्थान रॉयल्स ने क्यों बना दिया ओपनर? कप्तान संजू सैमसन ने किया खुलासा

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP