April 7th, 2024

Rohit sharma on the great indian kapil show says about world cup 2023 final loss against australia – रोहित शर्मा ने किसे बताया सुस्त मुर्गा…2023 विश्वकप फाइनल की हार पर क्या बोले; द ग्रेट इंडियन कपिल शो में हुए थे शामिल, Cricket News

  • 43

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Rohit Sharma The Great Indian Kapil Show: हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर गए थे। इस दौरान उनके साथ भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी मौजूद थे। नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट हो रहे इस शो में रोहित ने क्रिकेट पर भी खूब बातें की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप फाइनल में मिली हार पर भी चर्चा की। इसके अलावा स्टंप माइक पर रिकॉर्ड होने वाली बातों को लेकर भी रोहित ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया। गौरतलब है कि हालिया इंग्लैंड सिरीज के खिलाफ रोहित की कुछ बातें स्टंप माइक पर कैद हुई थीं।

स्टंप माइक पर यह कहा

स्टंप माइक पर कैद होने वाली बातों पर रोहित ने कहा कि मैच के दौरान मैं कुछ बोलता हूं और यह स्टंप माइक पर कैद हो जाती हैं। मेरी तो मजबूरी है स्लिप में खड़े होना। लेकिन हमारी टीम में कुछ सुस्त मुर्गे हैं जो भागना नहीं चाहते हैं। इसलिए मुझे इन लोगों को ऐसे बोलना पड़ता है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेटरों को लेकर कमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि अगली बार से कोई गार्डन में घूमता नहीं मिलना चाहिए। उनका आशय फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों के ढीले रवैये से था। बाद में यह खूब वायरल हुआ था।

क्या कहते हैं टेलेंडर्स

कपिल शर्मा शो में रोहित ने कहा कि 10-11 नंबर पर बैटिंग करने वालों से हम अक्सर 10-20 रनों की अपेक्षा रखते हैं। लेकिन कई बार वो हमें जवाब देते हैं, अगर आप रन नहीं बना पा रहे हो तो फिर हमसे क्यों अपेक्षा रखते हो। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 विश्वकप वनडे फाइनल में मिली हार पर बोलते हुए रोहित ने जीत का श्रेय कंगारुओं की बैटिंग को दिया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हमसे अच्छी क्रिकेट खेली। हालांकि हमने 40 रन के भीतर तीन विकेट गिरा दिए थे। लेकिन उसके बाद उनकी एक लंबी पार्टनरशिप हुई और मैच हमारे हाथ से निकल गया।

[ad_2]

Source link

Prev Post

लखनऊ वर्सेस गुजरात मैच हाई स्कोरिंग नहीं होगा., क्रिकेट न्यूज

Next Post

eid mehndi design 2024 simple and beautiful full hand design

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP