April 13th, 2024

Rohit Sharma says Garden me ghumo mat Mumbai Indians letters game video – रोहित शर्मा ने फिर दोहराया, गार्डन में घूमो मत, नहीं तो…हार्दिक पांड्या बोले क्यूं? देखिए VIDEO, Cricket News

  • 60

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Rohit Sharma Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस का एक वीडियो सामने आया है। इसमें रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस एक बार फिर से गार्डन में न घूमने की बात दोहरा रहे हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या भी कुछ खास शब्द बोल रहे हैं। यह वीडियो मुंबई इंडियंस के एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। इस दौरान टीम के कई खिलाड़ियों को एक गेम खिलाया जा रहा है। इन खिलाड़ियों को अंग्रेजी के अलग-अलग अल्फाबेट्स दिए जाते हैं। इसके बाद उन्हें इन अल्फाबेट्स से शुरू होने वाले शब्द बोलने होते हैं। गौरतलब है कि रविवार को मुंबई इंडियंस की टीम अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी। पिछले दो मैचों में मुंबई की टीम ने जीत हासिल की है और वह अपने इस सिलसिले को कायम रखना चाहेगी।

कई खिलाड़ी हैं शामिल

मुंबई इंडियंस के इस वीडियो में रोहित शर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ी हैं। इस लेटर्स गेम के वीडियो की शुरुआत रोहित से होती है, जिनके हाथ में जी अल्फाबेट होता है। इसके बाद वह कहते हैं, ‘गार्डन में घूमो मत, नहीं तो…’ इसके बाद रोहित के साथ ईशान किशन भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथ में क्यू अल्फाबेट आता है तो वह क्यूं-क्यूं बोलते हैं। वहीं, रोहित शर्मा क्यू फॉर क्वॉलिटी शॉट बोलते हैं। जसप्रीत बुमराह और आकाश मधवाल के हाथ में आर लेटर आता है और दोनों आर फॉर रोहित शर्मा बोल बैठते हैं। 

CSK vs MI मैच से पहले कहां पहुंचे धोनी और रोहित? सचिन भी दिखे साथ

एक्स लेटर पर हार्दिक का रिएक्शन


एक अन्य सीन में खिलाड़ियों को एम वर्ड दिया गया है। इस पर आकाश मधवाल मुंबई इंडियंस, पीयूष चावला मास्टर ब्लास्टर तो जसप्रीत बुमराह एमएस धोनी बोलते नजर आते हैं। इसी दौरान हार्दिक पांड्या के हाथ में एक्स लेटर आता है और वह काफी वीयर्ड एक्सप्रेशन देते नजर आते हैं। इस पर बाकी खिलाड़ी जेवियर डोहार्थी का नाम लेकर इस लेटर को जस्टिफाई करते हैं। वहीं, एच लेटर आने पर कप्तान अपना ही नाम, यानी हार्दिक पांड्या बोलते हैं। डब्लू आने पर सभी खिलाड़ी एक सुर में विकेट बोलते हैं। एल लेटर आने के बाद अर्जुन तेंदुलकर एलबीडब्लू बोलते हैं। इस वीडियो में मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स एंजॉय करते हुए और मस्ती करते नजर आते हैं।

[ad_2]

Source link

Prev Post

PBKS vs RR Yashasvi Jaiswal kya ho gaya hai tumhe Akash Chopra heartbroken by Bad Performance of young Opner - PBKS vs RR: यशस्वी जायसवाल क्या हो गया है तुम्हें? आकाश चोपड़ा का इस बात से टूटा दिल, बोले- हर मैच में..., Cricket News

Next Post

IPL 2024 Shivam Dube could replace hardik pandya in team india t20 world cup squad says Manoj Tiwary - टी20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं शिवम दुबे, लेकिन मनोज तिवारी को सता रहा इस बात का डर, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP