[ad_1]
Good Morning Wishes In Hindi: अगर आप अपने पार्टनर को सुबह-सवेरे कुछ बेहतरीन और शानदार मैसेज भेजकर गुड मॉर्निंग विश करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ हसीन और रोमांटिक गुड मॉर्निंग मैसेज, जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपके प्यार के चेहरे पर हल्की मुस्कान आ जाएगी। पार्टनर के अलावा भी आप अपने खास दोस्तों को भी ये संदेश भेज सकते हैं।
-नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं ।
-आंखों में नींद और चाय की तलाश,
जागने की थोड़ी सी मजबूरी
आपको रोजाना कहेंगे गुड़ मॉर्निंग
चाहे कितनी भी हो दूरी
-सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना !
Good Morning Dear !
-आपकी आंखें खुलने से होती है
हमारी जिंदगी की सुबह
आपको मुबारक हो नया दिन
-हर सुबह एक नई शुरुआत होती है,
मुस्कुरा कर प्यार से गुड मॉर्निंग बोलने से ही खुशियां साथ होती हैं।
गुड मॉर्निंग
-सुबह-सुबह एक नये दिन की शुरुआत होती है,
हमारे अपनों की हर बात खास होती है,
अगर किया जाए अपनों को दिल से याद,
तो हर खुशी हमेशा आपके पास होती हैं।
गुड मॉर्निंग डियर
-नई- नई सुबह, नया है सवेरा,
सूरज की किरणे और हवा का बसेरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।
-चांद तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ।
-भगवान करे कि कल रात आपने जो सपना देखा था वह सब सच हो जाए।
इस नई सुबह में आपका चेहरा खिला-खिला रहे।
शुभ प्रभात
-भगवान ने पूछा क्या चाहिए,
मैंने कहा
कामयाबी, खुशी,लंबी उम्र
फिर आवाज आई किसके लिए?
मैंने कहा,
जो ये मैसेज पढ़ रहा है उसके लिए !
Good Morning !
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP