April 10th, 2024

RR vs GT Pitch Report IPL 2024 Match 24 Sawai Mansingh Stadium Jaipur records and highest scores Toss Prediction – RR vs GT Pitch Report: जयपुर की पिच का आजा कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें, Cricket News

  • 53

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

RR vs GT Pitch Report- राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला आज यानी 10 अप्रैल को खेला जाना है। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर मेजबान टीम की नजरें जीत का पंजा खोलने पर होगी। बता दें, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की एकमात्र ऐसी टीम है जिसे अभी तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। टीम 4 में से 4 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं पिछले दो सालों की फाइनलिस्ट टीम गुजरात टाइटंस की हालत इस समय तोड़ी खसता है। टीम 5 में से 3 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है। जीटी इस सीजन घर के बाहर एक भी मैच नहीं जीती है। आइए आरआर वर्सेस जीटी मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

PBKS vs SRH: हर्षल पटेल बने पंजाब किंग्स की हार के मुजरिम? आखिरी गेंद पर छोड़ा कैच; सैम कुर्रन का रिएक्शन वायरल

आरआर वर्सेस जीटी पिच रिपोर्ट

राजस्थान रॉयल्स को पिछले साल जयपुर के इस मैदान पर सफलता नहीं मिली थी, टीम 5 में से 4 मुकाबले हारा था, मगर इस सीजन आरआर ने इसे अपना गढ़ बनाया है। राजस्थान रॉयल्स यहां अभी तक तीन मुकाबले जीत चुकी है और टीम की नजरें जीत का चौका लगाने पर है। उन्होंने यहां 193 और 185 के स्कोर को डिफेंड किया है। वहीं आरसीबी के खिलाफ 184 के लक्ष्य का भी पीछा कर आसान जीत दर्ज की थी। इस पिच पर उन गेंदबाजों को सफलता मिलती है जो गेंदबाजी में मिश्रण करना जानते हैं, पारी के आखिरी ओवर में धीमी गति की गेंदें काफी कारगर साबित होती है। दूसरी पारी में डब्यू की वजह से गेंद बैट पर अच्छे से आता है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला करेगी।

Jaydev Unadkat: 9 गेंदों का आखिरी ओवर…बने 26 रन और छूटे 3 कैच; PBKS vs SRH मैच में रोमांच की हदें हुई पार

सवाई मानसिंह स्टेडियम आंकड़े और रिकॉर्ड

मैच- 55

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 20

बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 35

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 29

टॉस हारकर जीते गए मैच- 26

हाइएस्ट स्कोर- 217/6

लोएस्ट स्कोर- 59

एवरेज स्कोर- 160

हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 215

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap List: पर्पल कैप की रेस में कूदे अर्शदीप सिंह, टॉप-5 में बनाई जगह; ऑरेंज कैप पर किंग कोहली का राज

आरआर वर्सेस जीटी हेड टू हेड

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के इतिहास में अभी तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। इन 5 में से 4 मैच जीतकर जीटी ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं गुजरात के खिलाफ राजस्थान को सिर्फ एक ही जीत मिली है। ऐसे में कयास लगाए जा सकते हैं कि आज जीटी आरआर का विजय रथ रोक सकती है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Navratri Vrat Tips: नवरात्रि व्रत में बार-बार लग रही प्यास तो इन फूड्स को खाएं

Next Post

Crew Box Office Collection Day 13 Kareena Kapoor and Tabu Movie Shows Growth Again करीना के 'क्रू' ने फिर दिखाया दम, कमाई में 12वें दिन 22% का उछाल Bollywood News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP