April 6th, 2024

RR vs RCB Pitch Report IPL 2024 Match 19 Sawai Mansingh Stadium Jaipur records and highest scores Toss Prediction – RR vs RCB Pitch Report: जयपुर की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें, Cricket News

  • 42

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

RR vs RCB Pitch Report- राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला आज यानी 6 अप्रैल को जयपुर के स्वाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -संजू सैमसन और फाफ डुप्लेसी- आधे घंटे पहले यानी 7 बजे मैदान पर उतरेंगे। राजस्थान रॉयल्स की नजरें इस मैच को जीतकर आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में टॉप करने पर होगी। आआर जीत की हैट्रिक लगाकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। राजस्थान को अभी तक आईपीएल 2024 में एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। वहीं बात आरसबी की करें तो, उनकी नजरें जीत के ट्रैक पर वापस लौटने पर होगी। एम चिन्नास्वामी में लगाकार दो मैच हारने के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है। आइए आरआर वर्सेस आरसीबी मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर नजर डालते हैं-

स्पिन का मर्डर करने वाला ऐसा…शिवम दुबे पर ये क्या बोल गए इरफान पठान, टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सिलेक्टर को दी सलाह

आरआर वर्सेस आरसीबी पिच रिपोर्ट

स्वाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। आईपीएल 2024 में अभी तक इस मैदान पर दो मैच खेले गए हैं और पहले बैटिंग करने वाली टीमें दोनों बार 180 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रही है। इनमें से एक मैच यहां दिन में तो एक शाम में खेला गया था। शाम वाले मैच में यहां बैटिंग करना आसान होता है और दोनों टीमों की नजरें इस ट्रेंड को आगे बढ़ाने की होगी। दोनों ही टीमों की नजरें यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की होगी।

IPL 2024 ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में भारतीयों का जलवा, विराट कोहली समेत ये 8 खिलाड़ी लिस्ट में

स्वाई मानसिंह स्टेडियम आंकड़े और रिकॉर्ड

मैच- 54

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 20

बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 34

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 28

टॉस हारकर जीते गए मैच- 26

हाइएस्ट स्कोर- 217/6

लोएस्ट स्कोर- 59

एवरेज स्कोर- 160

हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 215

पैट कमिंस की इस हरकत पर मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल, पूछा क्या वर्ल्ड टी20 में आप कोहली के साथ भी…

आरआर वर्सेस आरसीबी हेड टू हेड

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 मैच जीतकर आरसीबी ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं आरआर के हाथ इस दौरान 12 जीत लगी है। दोनों के बीच खेले गए तीन मुकाबलों के रिजल्ट नहीं निकल पाए हैं। पिछले 5 मैचों में आरसीबी ने आरआर को तीन बार पटखनी दी है। पिछले सीजन तो दोनों बार बेंगलुरु राजस्थान को हराने में कामयाब रहा था।

[ad_2]

Source link

Prev Post

SRH vs CSK Spin Ka murder kar raha Irfan Pathan Heaps praise on Shivam Dube Gives advice to the selectors Regarding T20 World Cup - स्पिन का मर्डर करने वाला ऐसा...शिवम दुबे पर ये क्या बोल गए इरफान पठान, टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सिलेक्टर को दी सलाह, Cricket News

Next Post

SRH vs CSK IPL 2024 Pat Cummins is a bit like MS Dhoni Tom Moody praises Sunrisers Hyderabad after Destroying Chennai - एमएस धोनी की तरह हैं पैट कमिंस क्योंकि...CSK को धूल चटाने के बाद टॉम मूडी ने पढ़े SRH कैप्टन के कसीदे, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP