April 6th, 2024

RR vs RCB Will Virat Kohli create history today 2 big records on target against Rajasthan Royals – RR vs RCB: विराट कोहली क्या आज रचेंगे इतिहास? राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ निशाने पर 2 बड़े रिकॉर्ड, Cricket News

  • 40

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Virat Kohli vs Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला आज यानी 6 अप्रैल को खेला जाना है। यह मैच जयपुर के स्वाई मानसिंह स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा। इस मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के निशाने पर दो बड़े रिकॉर्ड होंगे। कोहली के पास आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप करने का मौका है, साथ ही वह एक टीम (आरसीबी) के लिए 8000 रन बनाने वाले भी दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में-

IPL 2024: मयंक यादव 160 KM की रफ्तार छू पाएंगे या नहीं, चहल ने कही अपने दिल की बात; बोले- वह काफी यंग है और…

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

किंग कोहली ने संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ अभी तक खेले 29 मुकाबलों में 25.75 की औसत के साथ 618 रन बनाए हैं। अगर विराट आज आरआर के खिलाफ 62 और रन बनाते हैं तो वह इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल इस लिस्ट में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन टॉप पर हैं। गब्बर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 679 रन बनाए हैं। वहीं एबी डी विलियर्स 652 रनों के साथ दूसरे, केएल राहुल 637 रनों के साथ तीसरे और सुरेश रैना व दिनेश कार्तिक 630 रनों के साथ संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर हैं।

वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी, टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शिवम दुबे बनेंगे सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत के लिए खतरा

विराट कोहली के पास आरसीबी के लिए 8000 रन बनाने का मौका

विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अभी तक खेले कुल 256 मुकाबलों में 37.75 की औसत के साथ 7890 रन बनाए हैं। इसमें आईपीएल के साथ चैंपियंस लीग के रन भी शामिल हैं। विराट अगर आज 110 रन और बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बनेंगे जिसने किसी एक टीम के लिए 8000 रन बनाए हो। यह एक एतिहासिक क्षण होगा।

 

[ad_2]

Source link

Prev Post

Melasma Causes: चेहरे पर हो रहीं झाईयों के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं ये वजहें, जानें कैसे होंगी दूर

Next Post

बढ़ानी है रिश्ते की खूबसूरती या नई चीज की है तलाश, तो डाउनलोड करें ये ऐप्स

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP