April 11th, 2024

Salman Khan Brother Sohail Khan Told Arbaaz Khan and Malaika Arora Son Arhaan Khan that he kissed his ex girlfriend mom अंधेरे में GF की जगह उनकी मम्मा को KISS कर बैठे थे सोहेल खान और फिर…, अरहान के साथ साझा किया मजेदार किस्सा Bollywood News

  • 74

[ad_1]

अरहान खान के शो ‘डंब बिरयानी’ के पहले एपिसोड में सोहेल खान और अरबाज खान ने ढेर सारी बातें कीं। दोनों ने अरहान के साथ-साथ अरहान के दोस्तों को अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया और कई सारे किस्से शेयर किए। इस दौरान सोहेल ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से जुड़ा एक किस्सा साझा किया। सोहेल द्वारा शेयर किए गए किस्से को सुनकर अरहान, अरबाज और अरहान के दोस्त जोर-जोर से हंसने लगे। पढ़िए सोहेल का ये मजेदार किस्सा।

सोहेल ने सुनाया मजेदार किस्सा

सोहेल ने अरहान को बताया, ‘मैं अपनी एक एक्स गर्लफ्रेंड के घर में डार्क रूम खेल रहा था। मैं वॉर्डरोब (अलमारी) में जाकर छिप गया। मेरी एक्स गर्लफ्रेंड की मम्मा भी उसी वॉर्डरोब में आकर छिप गईं। वॉर्डरोब के अंदर बहुत अंधेरा था। मुझे लगा मेरी एक्स गर्लफ्रेंड मेरे साथ आकर छिपी है।’ इतना सुनते ही सब हंसने लगे। सोहेल ने आगे कहा, ‘अंधेरा था…मुझे लगा मेरे साथ मेरी गर्लफ्रेंड है तो मेरे अंदर की फीलिंग्स बाहर आने लगीं।’

फिर क्या हुआ?

ये सुनते ही अरहान हंस-हंसकर लोट-पोट हो गया। सोहेल ने अपनी कहानी खत्म करते हुए कहा, ‘मैंने उन्हें किस कर दिया और फिर मुझे हंसने की आवाज आई। मुझे लगा मेरी गर्लफ्रेंड को मेरा किस पसंद आया। लेकिन, जब मैं वॉर्डरोब से बाहर आया और मैंने देखा कि वो मेरी गर्लफ्रेंड नहीं मेरी गर्लफ्रेंड की मम्मा हैं तो मैं बहुत जोर-जोर से हंसने लगा। सब आ गए और पूछने लगे कि क्या हुआ? क्या हुआ?’ किस्से के खत्म होते ही सब सोहेल का मजाक उड़ाने लगे।

अरहान के शो में अरबाज ने 3 चीजों पर की बात; लिया सेक्स, सलमान और सलीम का नाम

[ad_2]

Source link

Prev Post

Jasprit Bumrah की कातिलाना गेंदबाजी से विराट कोहली भी नहीं बच सके, RCB के खिलाफ खोला रिकॉर्ड तोड़ पंजा

Next Post

Suryakumar Yadav ने ठोकी IPL 2024 की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी, RCB पर आग की तरह बरसे सूर्या

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP