April 14th, 2024

Sam Curran get the captaincy despite Jitesh Sharma being the vice captain Sanjay Bangar has now given clarification PBKS vs RR – IPL 2024: जितेश शर्मा के उप-कप्तान होते हुए भी सैम कुर्रन को कैसे मिली कप्तानी? संजय बांगर बोले- वह कभी हमारे…, Cricket News

  • 58

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

पंजाब किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबला शनिवार 13 अप्रैल की रात खेला गया। इस मैच के शुरू होने से पहले फैंस उस समय थोड़ा हैरान दिखे जब चोटिल शिखर धवन की जगह टॉस के लिए सैम कुर्रन मैदान पर उतरे थे। इसके बाद क्रिकेट के गलियारों में बातें होने लगी कि पंजाब किंग्स के कैंप में चल क्या रहा है? जितेश शर्मा के उप-कप्तान होते हुए भी सैम कुर्रन को क्यों कप्तानी सौंपी गई? लेकिन मैच के बाद पंजाब किंग्स के क्रिकेट विकास प्रमुख संजय बांगर ने इस मुद्दे पर सफाई दी है। उन्होंने इस दौरान यह भी साफ किया कि जितेश शर्मा कभी उनके उप-कप्तान थे ही नहीं।

कौन हैं 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने वाले दीपेंद्र सिंह ऐरी? 9 गेंदों में फिफ्टी जड़ तोड़ चुके हैं युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड

आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले जब सभी टीमों के कप्तान ट्रॉफी के साथ फोटोशूट के लिए चेन्नई पहुंचे थे तो पंजाब किंग्स की ओर से जितेश शर्मा को भेजा गया था। शिखर धवन उस समय उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में कहा जा रहा था कि जितेश शर्मा को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, जिस वजह से उन्हें इस फोटोशूट के लिए भेजा गया है। हालांकि अब बांगर ने इस पर सफाई दी है।

PBKS vs RR: 10 गेंदों में पलटी बाजी…पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसा था शिमरन हेटमायर का कहर, बने प्लेयर ऑफ द मैच

संजय बांगर ने मैच के बाद कहा, “वह (जितेश शर्मा) कभी भी नामित उप-कप्तान नहीं थे। हम बिल्कुल स्पष्ट थे कि अगर जरूरत पड़ी तो सैम कार्यवाहक कप्तान होंगे। उन्होंने हमारे लिए पहले भी ऐसा किया है, क्योंकि उसे आने में देर हो गई थी और वह टूर्नामेंट से पहले कुछ सत्र लेना चाहता था, इसलिए हम उसे कप्तानों की बैठक के लिए चेन्नई नहीं भेज सके। चूंकि आईपीएल के नियम स्पष्ट थे कि केवल एक खिलाड़ी को नामित किया जाना था, इसलिए हमने उसकी जगह जितेश को भेजा।” 

IPL 2024 Points Table: राजस्थान रॉयल्स ने 5वीं जीत के साथ बढ़ाए प्लेऑफ की ओर कदम, इन टीम की बढ़ी मुश्किलें

शिखर धवन की चोट पर बांगर बोले, “उनके कंधे में चोट है और वह सात से 10 दिनों के लिए बाहर हो गए हैं।”

[ad_2]

Source link

Prev Post

Who is Dipendra Singh Airee who hit 6 sixes in 6 balls has broken Yuvraj Singh 17 year old world record ACC Mens T20I Premier Cup 2024 - कौन हैं 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने वाले दीपेंद्र सिंह ऐरी? 9 गेंदों में फिफ्टी जड़ तोड़ चुके हैं युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड, Cricket News

Next Post

Navratri day 6 Bhog: नवरात्रि के छठें दिन मां कात्यायनी को लगाएं शहद-पान के स्वाद वाला ये भोग

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP