April 4th, 2024

Sania Mirza Ex Husband Shoaib Malik Send Flirty Messages To Pakistani Actress Nawal Saeed After Marriage With Sana Javed ‘सानिया से तलाक, सना से निकाह, फिर शोएब मलिक ने इन्हें क्यों भेजा फ्लर्टी मैसेज’ एक्ट्रेस ने क्रिकेटर पर लगाए गंभीर आरोप Bollywood News

  • 67

[ad_1]

Nawal Saeed On Shoaib Malik: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। शोएब ने हाल ही में सानिया मिर्जा से तलाक लिया और उसके तुरंत बाद ही उन्होंने तीसरी निकाह भी कर लिया। शोएब ने इसी साल तीसरी शादी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से रचाई है। सना संग शादी की तस्वीरें सामने आते ही हर तरफ इसकी चर्चा शुरू हो गई थी। वहीं, अब एक बार फिर से शोएब खबरों में आ गए हैं और इस बार भी वो किसी लड़की की वजह से ही सुर्खियों में बने हैं। इस बार शोएब पर पाकिस्तान की एक जानी-मानी एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं।  

इस एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

पाकिस्तानी एक्ट्रेस नवल सईद ने हाल ही में पाकिस्तानी चैट शो लाइफ ग्रीन टीवी एंटरटेनमेंट को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान नवल ने  एजाज असलम और नादिया खान के साथ कई मुद्दों पर खुलकर बात की। इस दौरान नवल ने बिना शोएब मलिक का नाम लिए ही क्रिकेटरों पर कुछ ऐसी टिप्पणी की जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि कई क्रिकेटर उन्हें मैसेज करते हैं, जिसे सुनने के बाद सभी हैरान रह गए। 

इशारों में दिया बड़ा हिंट

एजाज असलम और नादिया खान के लाख पूछने पर भी नवल सईद ने किसी का नाम रिवील नहीं किया। उन्होंने कहा कि वो एक बड़े क्रिकेटर हैं और उनके लिए ये सब शोभा नहीं देता। इस पर जब नवल के सामने क्रिकेटर नसीम शाह का नाम लिया गया तो उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा कि वो सिंगल हैं। मैं जिनकी बात कर रही हूं वो सिंगल नहीं हैं। इस पर जब नादिया ने शोएब मलिक का नाम लिया तो नवल चुप हो गईं और बिना नाम लिए ही मुस्कुराकर चुप हो गईं। लेकिन उन्होंने ना भी नहीं कहा। इसी के बाद से ही हर तरफ एक बार फिर से शोएब खबरों में आ गए हैं।

[ad_2]

Source link

Prev Post

khus-in-your-summer-diet-with-this-recipe - गर्मी के मौसम का जरूरी इंग्रीडिएंट है ‘खस’, जानिए इसके फायदे और सेवन का सही तरीका, लाइफस्टाइल न्यूज

Next Post

Michael Vaughan tweet about rishabh pant chances for t20 world cup he is one of the first on the plane and team sheet - क्या टी20 विश्व कप में ऋषभ पंत को जगह मिलनी चाहिए? माइकल वॉन ने ट्वीट करके दिया अपना जवाब , Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP