April 7th, 2024

Sanjay Manjrekar got into trouble talking about women empowerment initiative by Rajasthan Royals He ends with now back to serious business – बुरे फंसे संजय मांजरेकर…RR vs RCB मैच के टॉस के दौरान बोली ऐसी बात कि हुए आलोचना के शिकार, Cricket News

  • 46

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 का 19वां मैच कई वजह से चर्चा में रहा। एक तरफ विराट कोहली ने सीजन का पहला शतक जड़ा, वहीं उनकी इस मेहनत पर जोस बटलर ने सेंचुरी जड़ पानी फेरा। राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को धूल चटाकर आईपीएल 2024 में जीत का चौका लगाया और पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हार की हैट्रिक लगाई। आरसीबी 5 में से अब 4 मैच हार चुकी है। इसके अलावा संजय मांजरेकर का एक कमेंट भी इस मैच में चर्चा का विषय बना। मांजरेकर इस मेंट के चलते आलोचना का शिकार हुए हैं। आइए जानते हैं क्या है मामला-

RR vs RCB मैच में पड़े 13 छक्के, अब राजस्थान रॉयलल्स 78 घरों में लगवाएगी सोलर पैनल

राजस्थान रॉयल्स इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पिंक जर्सी पहनकर उतरी थी। फ्रेंचाइजी ने ग्रामीण भारत में महिला सशक्तिकरण को लेकर पिंक प्रॉमिस अभियान चलाया है। इसमें मैच में लगे हर छक्के पर राजस्थान के ग्रामीम क्षेत्र में 6 सोलर पैनल लगेंगे और इनका काम भी महिलाओं को दिया जाएगा।

मैच के दौरान जब टॉस हुआ तो वहां भी एक महिला मौजूद थी। महिला ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लैंप और सोलर पैनल दिया। संजू ने लैंप आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी को दिया। इन सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद संजय मांजरेकर ने कहा ‘चलो अब सीरियस बिजनेस पर लौटते हैं।’

MI vs DC Playing XI: सूर्यकुमार यादव की वापसी से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता, कौन लेगा चोटिल मिचेल मार्श की जगह?

संजय मांजरेकर का यह कमेंट फैंस को पसंद नहीं आया और वह इस पूर्व खिलाड़ी की आलोचना कर रहे हैं।

कैसा रहा आरआर वर्सेस आरसीबी मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने विराट कोहली के शतक के दम पर 183 रन बोर्ड पर लगाए। कोहली ने अपने आईपीएल करियर का 8वां शतक जड़ते हुए 113 रनों की नाबाद पारी खेली। फाफ डुप्लेसी के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की, इस पार्टनरशिप के टूटते ही राजस्थान रॉयल्स ने अपना शिकंजा कस लिया।

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस के ‘किंग’ विराट कोहली, युजवेंद्र चहल ने छीनी पर्पल कैप

184 रनों के टारगेट का पीछा राजस्थान रॉयल्स ने 5 गेंदें और 6 विकेट रहते कर लिया। आरआर के लिए जोस बटलर जीत के हीरो रहे जिन्होंने अपने आईपीएल करियर का 6ठा शतक जड़ते हुए 100 रनों की नाबाद पारी खेली। आईपीएल के इतिहास में ऐसा 5वीं बार हुआ है जब एक मैच में दो शतक लगे हो। जोस बटलर के अलावा संजू सैमसन ने 69 रनों की धुआंधार पारी खेली।

[ad_2]

Source link

Prev Post

RR vs RCB मैच में पड़े 13 छक्के, अब राजस्थान रॉयलल्स 78 घरों में लगवाएगी सोलर पैनल

Next Post

LSG vs GT Live score IPL 2024 Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans match in Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Lucknow on 7 April 2024 - LSG vs GT live Score IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, मयंक का दिखेगा तूफान, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP