April 10th, 2024

Sanju Samson become the second captain to lead Rajasthan Royals in 50 IPL matches joined Shane Warne in elite list and – संजू सैमसन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, शेन वॉर्न के बाद ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान बने, Cricket News

  • 51

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला जयपुर में खेल जा रहा है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में उतरते ही संजू सैमसन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए 50वें मैच में कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। 

संजू सैमसन ने टीम के पूर्व कप्तान शेन वॉर्न के क्लब में एंट्री मार ली है। वह शेन वॉर्न के बाद ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के पहले कप्तान शेन वॉर्न ने 55 मैचों में टीम की कप्तानी की। वह 2008 मेगा नीलामी में टीम से जुड़े और 2011 तक टीम की कमान संभाली। उनकी कप्तानी में राजस्थान 2008 में चैंपियन बनी थी। उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 55 मैच में से 30 मैच जीते। 

संजू सैमसन आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने। फ्रेंचाइजी ने 2021 में स्टीव स्मिथ को रिलीज किया और संजू को कप्तानी दी। पहला सीजन अच्छा नहीं गया लेकिन आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम 2008 के बाद पहली बार फाइनल तक पहुंची। हालांकि फाइनल में टीम को गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा। 

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे राउंड में क्वालीफाई नहीं कर सकी। आईपीएल 2024 में टीम जबर्दस्त फॉर्म में है और लगातार चार मैच जीत चुकी है। राहुल द्रविड़, स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे और शेन वॉटसन चार अन्य खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है। द्रविड़ आईपीएल 2011 मेगा-नीलामी में आरआर में शामिल हुए और 34 मैचों में टीम की कप्तानी की। उनके नेतृत्व में राजस्थान फ्रेंचाइजी ने 34 में से 18 मैच जीते। संजू सैमसन ने आईपीएल में 49 मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें से 26 जीते हैं और 23 में हार मिली है। 

 

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL vs PSL कोई डिबेट ही नहीं है, सच्चाई हर किसी को पता है; पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का दावा

Next Post

Know how to eat mangoes according to Ayurveda

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP