April 10th, 2024

Sanju Samson got a double blow fined 12 lakhs of rupees By BCCI with Rajasthan Roya the first defeat of IPL 2024 RR vs GT – संजू सैमसन को दोहरा झटका, IPL 2024 की पहली हार के साथ लगा लाखों रुपए का जुर्माना; RR vs GT मैच में हुई ये गलती, Cricket News

  • 57

[ad_1]

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को बड़ा झटका लगा है। बुधवार 10 अप्रैल की रात उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के हाथों आईपीएल 2024 की पहली हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ बीसीसीआई ने भी उनपर लाखों रुपए का जुर्माना ठोक दिया है। बीसीसीआई ने यह जुर्माना कप्तान पर स्लो ओवर रेट के चलते ठोका है। संजू सैमसन जीटी के खिलाफ तय समय के अंदर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाए थे। यही वजह है पारी के आखिरी ओवर में उन्हें 4 की जगह 5 खिलाड़ी 30 गज के घेरे के अंदर रखने पड़े थे। इसी के साथ अब उन पर बीसीसीआई ने भी जुर्माना ठोका है।

IPL 2024 : थर्ड अंपायर ने अपना ही फैसला बदला, कप्तान शुभमन गिल भड़के, वीडियो हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संजू सैमसन को स्लो ओवर रेट के अपराध के चलते 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह कप्तान की आईपीएल 2024 में पहली गलती है जिस वजह से सिर्फ उन्हीं पर यह जुर्माना लगाया है। अगर आगे टीम फिर से इस गलती को दोहराती है तो बाकी खिलाड़ी भी इसके लपेटे में आएंगे।

आईपीएल की प्रेस रिलीज के अनुसार, ‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 10 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है।’

Shubman Gill ने IPL करियर में पूरे किए 3000 रन, तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड

प्रेस रिलीज में आगे लिखा है, ‘चूंकि न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीज़न का पहला अपराध था, सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।’

बता दें, आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का यह पहला अपराध है इस वजह से कप्तान पर सिर्फ 12 लाख रुपए का फाइन लगाया गया है, अगर सीजन में दूसरी बार आरआर ऐसी भूल करती है तो कप्तान पर 12 की जगह 24 लाख रुपए का जुर्माना लगेगा और टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी दंड भुगतना पड़ेगा। दूसरी बार यह गलती करने पर खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया जाता है।

संजू सैमसन ने गुजरात टाइटन्स का बजाया बैंड, कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा

वहीं अगर टीम तीसरी बार यह गलती करती है तो कप्तान पर 30 लाख रुपए के जुर्माने के साथ एक मैच का बैन लगाया जाता है, इसके साथ ही टीम के बाकी खिलाड़ियों (कप्तान को छोड़कर) पर 12-12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया जाता है।

बता दें, आईपीएल 2024 में यह गलती दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत दो बार तो गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल एक बार कर चुके हैं। 

[ad_2]

Source link

Prev Post

Eid Mubarak 2024 wishes greetings messages and status eid ul fitr 2024 moon sighting facebook status and images in hindi

Next Post

IPL 2024 Updated Points Table After RR vs GT Match 24 Rajasthan Royals on Top Gujarat Titans on 6th Place - राजस्थान रॉयल्स की पहली हार के बाद कैसा है IPL 2024 Points Table का हाल, टॉप-4 में ये टीमें, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP