[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Shikhar Dhawan PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने खराब फील्डिंग और बल्लेबाजी को हार का जिम्मेदार बताया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने कई कैच टपकाए, वहीं टॉप-5 बल्लेबाजों ने एक बार फिर टीम को निराश किया। एक समय ऐसा था जब एसआरएच की टीम 100 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी, उस समय ऐसा लग रहा था कि टीम 140-150 तक ही पहुंच पाएगी, मगर नीतिश रेड्डी की धुआंधार पारी के दम पर हैदराबाद की टीम 182 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। इस स्कोर का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स के टॉप ऑर्डर ने एक बार फिर निराश किया। पावरप्ले में 3 विकेट खोने के बाद सैम कुर्रन और सिकंदर रजा ने छोटी-छोटी पारियां जरूर खेली, मगर वह भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए।
शिखर धवन ने मैच के बाद कहा, “हमने उन्हें अच्छे स्कोर तक रोक दिया था, लेकिन हम पहले 6 ओवरों का फायदा नहीं उठा सके, 3 विकेट खो दिए और यहीं हम पिछड़ गए और अंत में हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। जब विकेट पर ज्यादा उछाल नहीं मिल रहा था तो हर खिलाड़ी को पीछे मुड़कर देखना होगा और अपनी अप्रोच बदलनी होगी। आखिरी गेंद पर हमने एक कैच छोड़ा, हम उन्हें 10-15 रन कम पर रोक सकते थे, लेकिन बल्लेबाजी ने हमें निराश किया।”
91 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद पंजाब के लिए एक बार फिर शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा हीरो बने। दोनों खिलाड़ियों ने धुआंधार पारियां खेली, मगर वह टीम को जीत दहलीज पार नहीं करा सके। शशांक ने 25 गेंदों पर 46 तो आशुतोष ने 15 गेंदों पर 33 रनों की नाबाद पारी खेली।
इन दोनों युवाओं के बारे में पंजाब किंग्स के कप्तान ने कहा, “मुझे लगता है कि शशांक और आशुतोष ने शानदार पारी खेली। युवाओं को इस तरह की निरंतरता (शशांक और आशुतोष पर) को काम करते हुए देखना बहुत अच्छा है। हमेशा उम्मीद थी कि वे खेल खत्म कर सकते हैं, लेकिन हम इतने करीब पहुंच गए और इससे हमें भविष्य के खेलों के लिए आत्मविश्वास मिलेगा, लेकिन हमें आगे बेहतर प्रदर्शन करना होगा।”
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP