April 14th, 2024

Shikhar Dhawan Ruled out From IPL 2024 for 7 to 10 days Due To shoulder injury Sanjay Bangar gave Importand update – शिखर धवन कब तक हुए IPL 2024 से बाहर? संजय बांगर ने दिया बड़ा अपडेट; पंजाब किंग्स की मुश्किलें बढ़ी , Cricket News

  • 52

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Shikhar Dhawan Ruled out From IPL 2024- आईपीएल 2024 के बीच पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन चोट के चलते 7 से 10 के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। गब्बर के टूर्नामेंट से बाहर होने की जानकारी कोच संजय बांगर ने पीबीकेएस वर्सेस आरआर मैच के बाद दी है। इस मैच में धवन के जगह सैम कुर्रन ने टीम की कमान संभाली थी और राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 3 विकेट से अपने नाम किया था। संजय बांगर ने बताया कि धवन को कंधे में चोट लगी है जिस वजह से वह कुछ मैच मिस करेंगे।

कप्तान संजू सैमसन ने ऊंचे कैचों को लेकर कहा- मुझे अपने तेज गेंदबाजों को बताना होगा कि…

शिखर धवन अगर एक हफ्ते के लिए बाहर होते हैं तो वह कम से कम दो मुकाबले मिस करेंगे। पंजाब किंग्स का अगला मैच मुंबई इंडियंस से 18 अप्रैल को है, वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम 21 अप्रैल को मैदान पर उतरेगी। अगर धवन की इंजरी लंबी चलती है तो वह 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाला मैच भी मिस कर सकते हैं। यह पंजाब किंग्स के लिए बहुत बड़ा झटका है।

MI vs CSK Pitch Report: वानखेड़े की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय बांगर ने कहा “उनके कंधे में चोट है, इसलिए उनके कम से कम कुछ दिनों तक बाहर रहने की संभावना है। अनुभवी सलामी बल्लेबाज के साथ शिखर जैसा खिलाड़ी, जिसके पास ऐसे विकेटों पर खेलने का अनुभव है, उनका रहना काफी अहम हो जाता है।”

KKR vs LSG Pitch Report: ईडन गार्डन्स की पिच का आज कैसा होगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

उन्होंने आगे कहा, “हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वह इलाज पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। फिलहाल, ऐसा लगता है कि वह कम से कम सात-दस दिनों के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं।”

शिखर धवन के लिए बल्ले से आईपीएल 2024 का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है, मगर वह 5 पारियों में 152 रनों के साथ टीम के हाइएस्ट स्कोरर है। उन्होंने 125.61 के स्ट्राइक रेट और 30.40 के औसत के साथ यह रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स की बैटिंग इस सीजन टीम की सबसे बड़ी कमजोरी रही है। टीम का टॉप ऑर्डर लगातार फ्लॉप हो रहा है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

कप्तान संजू सैमसन ने ऊंचे कैचों को लेकर कहा- मुझे अपने तेज गेंदबाजों को बताना होगा कि...

Next Post

Sama Ke Chawal: क्या होते हैं व्रत में खाए जाने वाले समा के चावल, जानें इसके फायदे

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP