April 5th, 2024

Shubman Gill lashed out after Gujarat Titans defeat said never easy to win when you drop catches GT vs PBKS – GT vs PBKS: शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की हार पर बरसे, कहा- ऐसे कैच छोड़ेंगे तो…, Cricket News

  • 38

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद अपने खिलाड़ियों की फील्डिंग से निराश दिखे। अंतिम 10 ओवर में पंजाब की टीम ने 1-2 नहीं बल्कि 4 कैच टपकाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात टाइटंस इस मैच को आसानी से जीत जाएगा, मगर फिर दो भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने जीटी के मुंह से जीत छीन ली। गुजरात टाइटंस की खराब फील्डिंग उनकी हार की वजह बनी। मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल अपने फील्डरों पर बरसते दिखे, उन्होंने कहा कि जब आप कैच छोड़ते हैं तो जीतना कभी आसान नहीं होता।

IPL 2024: पंजाब किंग्स ने कैसे गुजरात टाइटंस के मुंह से छीनी जीत, दो अनकैप्ट खिलाड़ी बने हीरो

शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि हमने कई कैच छोड़े हैं, जब आप कैच छोड़ते हैं तो जीतना कभी आसान नहीं होता। गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, जब गेंद बल्ले पर आ रही हो तो बचाव करना मुश्किल होता है, मैं यह नहीं कहूंगा कि हमारे पास रन कम थे। नई गेंद कुछ कर रही थी। 200 काफी अच्छा स्कोर था। हम लगभग 15वें ओवर तक खेल में सही स्थिति में थे। कैच छूटने से हमेशा दबाव में रहते हैं।”

IPL 2024: शुभमन गिल की ऑरेंज कैप की रेस में धमाकेदार एंट्री, विराट कोहली के साथ टॉप-5 में शामिल; पर्पल कैप पर इनका राज

नालकंडे जैसे अनुभवहीन गेंदबाज को आखिरी ओवर देने पर कप्तान बोले, “जिस तरह उसने आखिरी मैच में गेंदबाजी की और इस मैच में 7 रनों की दरकार थी। यह हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं थी।”

शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की धमाकेदार पारियों की भी शुभमन गिल ने तारीफ की। गुजरात टाइटंस के कप्तान ने कहा, “जिन लोगों को आपने नहीं देखा है वे आएंगे और इस तरह की पारी खेलेंगे और यही आईपीएल की खूबसूरती है।”

IPL नीलामी में हुए विवाद के बाद शशांक सिंह कैसे बने पंजाब किंग्स के हीरो, कैसा रहा उनका सफर?

कैसा रहा गुजरात वर्सेस पंजाब मुकाबला?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने कप्तान शुभमन गिल की 89 रनों की नाबाद पारी के दम पर 199 रन बोर्ड पर लगाए। गिल के अलावा जीटी का कोई बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। पंजाब के लिए कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इस बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 70 रन पर ही अपने 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने महफिल लूटी। शशांक सिंह 29 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली, टीम की जीत के हीरो बने। वहीं इस दौरान उनका साथ आशुतोष शर्मा ने दिया जिन्होंने 17 गेंदों पर 31 रन बनाए। पंजाब ने यह मैच 3 विकेट और 1 गेंद शेष रहते अपने नाम किया।

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 Gujarat Titans vs Punjab Kings last over thrill Shashank Singh Ashutosh Sharma two uncapped players became heroes - IPL 2024: पंजाब किंग्स ने कैसे गुजरात टाइटंस के मुंह से छीनी जीत, दो अनकैप्ट खिलाड़ी बने हीरो, Cricket News

Next Post

ramadan 2024 iftari and eid al fitr party recipes: know how to make tasty mutton cutlets recipe for meethi eid 2024 in hindi

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP