April 3rd, 2024

Sign and Symptoms of ovarian cancer you should not ignore them

  • 61

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

कैंसर कई प्रकार के होते हैं, हालांकि महिलाओं में ओवेरियन कैंसर के ज्यादा मामले सामने आते हैं। कई बार तो कैंसर की समस्या का पता काफी देरी से चलता है, जिसका वजह से व्यक्ति को अपना जान तक गवानी पड़ सकती है। ओवेरियन कैंसर के क्योंकि शुरुआती दौर में ज्यादातर महिलाओं में इसके लक्षण बहुत कम दिखाई देते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे बदलाव शरीर में होने लगते हैं, जिन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए और तुरंत इलाज शुरू कर देना चाहिए। 

ओवेरियन कैंसर के लक्षण क्या हैं?

– पेल्विक या पेट में दर्द, बेचैनी या सूजन।

– खाने की आदतों में बदलाव, जल्दी पेट भर जाना और भूख कम लगना।

– वजाइनल डिस्चार्ज या असामान्य ब्लीडिंग, खासकर अगर ब्लीडिंग आपके कॉमन पीरियड साइकिल से ज्यादा हो या फिर मेनोपॉज से गुजरने के बाद होता है।

– दस्त या कब्ज।

– पेट के आकार में वृद्धि।

– बार-बार पेशाब आना।

ओवेरियन कैंसर को कैसे रोकें?

अच्छा खान-पान, एक्टिव रहकर और वेट मेंटेन रखकर और हेल्दी लाइफ स्टाइल फॉलो करके ओवेरियन कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं।

क्या ओवेरियन कैंसर का इलाज संभव है?

हां, कई महिलाएं सर्जरी या कीमोथेरेपी के बाद ओवेरियन कैंसर से पूरी तरह ठीक हो जाती हैं। स्ट्रोमल या जर्म सेल ट्यूमर के कारण होने वाले ओवेरियन कैंसर में जीवित रहने की दर ज्यादा होती है।

दिव्यंका त्रिपाठी ने लिगामेंट सर्जरी के बाद कुछ इस तरह किया रिकवर, जानिए क्या है ये समस्या और इसके लक्षण

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 Virender Sehwag says Pacer Mayank deserves a chance in T20 World Cup 2024 but If he is fit - IPL 2024 : मयंक यादव को वर्ल्ड कप में मौका मिलना चाहिए या नहीं? वीरेंद्र सहवाग के बयान से हो जाएगी टेंशन, Cricket News

Next Post

BAN vs SL Sri Lanka top 7 players created history by scoring 50 plus Runs this happened after 18 years in Test cricket - BAN vs SL: श्रीलंका के टॉप-7 प्लेयर ने 50 प्लस स्कोर बनाकर रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 18 साल बाद दिखा ये नजारा, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP