April 15th, 2024

SRH vs RCB clash of two teams in IPL 2023 virat kohli made the century – SRH vs RCB के पिछले मैच में हुआ था कुछ ऐसा, फैन्स को कोहली से रहेगी फिर वही उम्मीद, Cricket News

  • 64

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज मैच खेला जाएगा। इस बीच फैन्स को दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत जरूर याद आ रही होगी। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। हैदराबाद की तरफ से क्लासेन ने शतक लगाया था। वहीं, आरसीबी की तरफ से भी विराट कोहली ने पलटवार किया था। कोहली के शतक और फाफ की कप्तानी पारी की बदौलत आरसीबी ने इस मुकाबले में भारी-भरकम जीत हासिल की थी। आज जब बेंगलुरु में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी तो फैन्स को उम्मीद रहेगी कि कोहली वही कारनामा दोहराएं। इस सीजन में आरसीबी की हालत बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। ऐसे में उसे किसी चमत्कार का इंतजार रहेगा।

क्लासेन की क्लास

एसआरएस और आरसीबी का यह मैच पिछले सीजन का 65वां मुकाबला था। यह मैच भी हैदराबाद में ही खेला गया था। उस वक्त एसआरएच के कप्तान थे दक्षिणी अफ्रीका के एडन मारक्रम। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही थी और उनके दोनों ओपनर महज 28 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। कप्तान एडेन मारक्रम भी कुछ खास नहीं कर सके थे। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरी क्लासेन ने अपना क्लास दिखाया था। क्लासेन ने इस मैच में मात्र 51 गेदों पर 104 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और छह छक्के लगाए थे। इसकी बदौलत हैदराबाद ने पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे।

कोहली-फाफ का कारनामा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम के लिए कप्तान फाफ ने विराट कोहली के साथ मिलकर जबर्दस्त शुरुआत दी थी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़े थे। कोहली ने शानदार शतक लगाया था और 63 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के लगाए थे। वहीं, डु प्लेसी ने 47 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली थी। डु प्लेसी की यह पारी 47 गेंदों में दो छक्के और 7 चौके की मदद से आई थी। इन दोनों की बल्लेबाजी के आगे हैदराबाद के गेंदबाजों की एक नहीं चली। नतीजा यह रहा है कि आरसीबी ने आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया था। 

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 No one is supporting Jasprit Bumrah Brian Lara exposed the MI bowling attack After loss to CSK - IPL 2024: जसप्रीत बुमराह को कोई सपोर्ट नहीं कर रहा...ब्रायन लारा ने खोली MI बॉलिंग अटैक की कलई, Cricket News

Next Post

MI vs CSK 2024 Sara Tendulkar SHOCKING reaction to MS Dhoni six goes viral- Video - MI vs CSK 2024: एमएस धोनी के छक्के पर सारा तेंदुलकर का SHOCKING रिऐक्शन वायरल- Video, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP