April 10th, 2024

Sumbul Touqeer Khan Father Takes Legal Action Against Online Trolls Says Notice Is On Its Way सुम्बुल तौकीर खान के पापा ने ट्रोल्स के खिलाफ लिया लीगल एक्शन, कहा- नोटिस आने वाला है

  • 78

[ad_1]

सुम्बुल तौकीर खान ने कम समय में बड़ा नाम कमाया है। एक्ट्रेस कई बड़े शोज में काम कर चुकी हैं और फिलहाल वह शो काव्या एक जज्बा, एक जुनून में काम कर रही हैं। सुम्बुल उन सेलेब्स में से हैं जो ट्रोलर्स को करारा जवाब देने से नहीं चूकती हैं। लेकिन हाल ही में मामला कुछ ऐसा हो गया कि उनके पिता तौकीर हासन खान को सामने आना पड़ा और उन्होंने लीगल एक्शन का सहारा लेना पड़ा।

क्यों लिया लीगल एक्शन

सुम्बुल के पिता ने बीते दिन सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने कुछ लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है जो उनके और परिवार वालों के लिए गलत कमेंट्स कर रहे हैं। उन्होंने केस की फोटोकॉपीज भी अटैच किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जो भी मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ गलत पोस्ट करेगा उसके लीगल एक्शन का सामना करना पड़ेगा। केस रजिस्टर हो गए हैं और नोटिस आने वाला होगा। सच हमेशा विश्वास और धैर्य से जीत जाता है।’

बता दें कि सुम्बुल के पिता कोरियोग्राफर भी रहे हैं और वह बिग बॉस 16 में भी आ चुके हैं जब एक्ट्रेस इस शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही थीं। वहीं इस शो के बाद फहमान ने एक इंटरव्यू में हिंट दिया था कि सुम्बुल के पिता की वजह से दोनों अलग हुए या दोनों की दोस्ती में दरार आई। बिग बॉस 16 से पहले सुम्बुल और फहमान खान अच्छे दोस्त थे क्योंकि दोनों साथ में इमली शो कर चुके हैं।

फहमान के इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर कई बार सुम्बुल के पिता को ट्रोल किया गया। जब मामला ज्यादा बढ़ गया तब फहमान ने ट्वीट किया, प्लीज दोस्तों किसी के लिए नफरत मत फैलाओ। मैंने जिस वजह से इंटरव्यू दिया था वो सिर्फ यही बताने के लिए कि किसी की गलती नहीं है। सिचुएशन गलत थी बस। प्लीज किसी के लिए बुरा मत लिखें।

सुम्बुल का नया शो काव्या

सुम्बुल के बारे में बता दें कि फिलहाल वह काव्या शो में एक आईपीएस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं जिसमें उनके साथ मिश्कत वर्मा लीड रोल में हैं। कुछ दिनों पहले सुम्बुल और मिश्कत के रिलेशन की खबरें आ रही थी जिसपर सुम्बुल ने कहा था कि उन्हें अब आदत हो गई है ऐसी खबरों से, लेकिन सच यही है कि दोनों सिर्फ दोस्त हैं और प्रोफेशनली को-एक्टर।

[ad_2]

Source link

Prev Post

'रियान पराग के अंदर पिछले साल ईगो था, लेकिन...', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा

Next Post

How to make Homemade De Tan Face Pack to increase Facial glow before Eid 2024

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP