April 4th, 2024

Suryakumar Yadav set to join Mumbai Indians on April 5 May Play next home game against Delhi Capitals – सूर्यकुमार यादव की कब होगी मुंबई इंडियंस की टीम में वापसी? MI की प्लेइंग XI में किसका कटेगा पत्ता, Cricket News

  • 49

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2024 में अभी तक निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर आ रही है। टीम के अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जल्द ही टीम में वापसी हो सकती है। एमआई को अपना अगला मुकाबला 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मैच में सूर्यकुमार यादव वापसी कर सकते हैं। बता दें, दिसंबर 2023 से ही सूर्या चोट के चलते क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं। अब एनसीए ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है तो वह टीम के साथ जुड़ सकते हैं। बता दें, नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और इन तीनों ही मैच में उन्हें हारा का सामना करना पड़ा है।

GT vs PBKS Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार सूर्यकुमार यादव कल यानी शुक्रवार 5 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से जुड़ सकते हैं। 33 साल का यह खिलाड़ी इसके बाद टीम के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेगा। उनके 7 अप्रैल को खेलने या ना खेलने पर फैसला टीम मैनेजमेंट नेट सेशन और फिटनेस के आधार पर ही करेगी।

4, 6, 6, 4, 4, 4…ऋषभ पंत का हाहाकार, एक ओवर में ठोके 28 रन; तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

नंबर-1 टी20 बल्लेबाज ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला था, जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20I में शतक बनाया था। हालांकि, उस सीरीज में उनके टखने में ग्रेड 2 की चोट लग गई थी जिसके लिए उन्हें सर्जरी की आवश्यकता पड़ी। सूर्यकुमार ने बाद में स्पोर्ट्स हर्निया का ऑपरेशन करवाया, जिससे क्रिकेट में उनकी वापसी में और देरी हुई। बेंगलुरु में स्थित NCA में लंबा रिहैब करने के बाद अब उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है।

IPL 2024: ऋषभ पंत ने लगाई ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग, विराट कोहली के साथ टॉप-5 में शामिल; पर्पल कैप पर इनका राज

सूर्यकुमार यादव की वापसी से किसका कटेगा पत्ता

सूर्यकुमार यादव अगर टीम में वापसी करते हैं तो किसी ना किसी भारतीय खिलाड़ी को उनके लिए जगह बनाने के लिए बाहर बैठना पड़ेगा। ऐसे में गाज नमन धीर पर गिर सकती है। नमन ने सूर्या की गैरमौजूदगी में अच्छा परफॉर्म किया है, मगर सीनियर खिलाड़ी को जगह देने के लिए उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है। सूर्या के आने से एमआई की टीम का बैलेंस भी अच्छा होगा। वह नंबर-4 पर बैटिंग करनेंगे, वहीं तिलक वर्मा को नंबर-3 पर मौका मिलेगा।

[ad_2]

Source link

Prev Post

best ways to kill and repel ants naturally know how to get rid of ants in the kitchen without toxic chemicals

Next Post

IPL 2024 Rishabh Pant equals Hardik Pandya in terms of most times scoring most runs in an over surpasses Rohit Sharma - IPL 2024: ताबड़तोड़ कुटाई के मामले में ऋषभ पंत ने की हार्दिक पांड्या की बराबरी, रोहित शर्मा से निकल गए आगे, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP