April 4th, 2024

Taapsee Pannu Says She Started Enjoying Life Beyond My Profession First Interview After Marriage शादी के बाद तापसी पन्नू का पहला इंटरव्यू, कहा- काम के अलावा अब लाइफ एंजॉय कर रही हूं Bollywood News

  • 65

[ad_1]

तापसी पन्नू कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, तापसी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माथियास बो से शादी की हालांकि अभी तक उन्होंने खुद इसकी अनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन इसी बीत उनका एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वह बता रही हैं कि कैसे वह काम के अलावा अब अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं।

Elle को दिए इंटरव्यू में तापसी ने कहा, ‘इस वक्त मुझे लगता है मेरी प्रोफेशनल च्वाइस काफी हद तक मेरे समय के वैल्यू से प्रेरित है। मैं हमेशा यह देखती हूं कि जो भी प्रोजेक्ट मैं साइन करती हूं वो मेरे समय के लिए सही हो क्योंकि मैं काम के अलावा अपनी लाइफ एंजॉय करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि मेरी प्रोफेशन पसंद काफी हद तक मेरे समय के वैल्यू से प्रेरित है। मैं अब से कई सालों तक अपनी फिल्मोग्राफी को संजोकर रखना पसंद करूंगी इसलिए मैं कुछ ऐसी चीज में अपना समय नहीं बर्बाद करना चाहती जिससे कोई अच्छी मेमरी नहीं बने।’

टॉप पर पहुंचने की होड़

तापसी ने आगे कहा, ‘आपके आस-पास हमेशा ऐसे लोग होंगे जिनके पास आपसे कम या ज्यादा हैं और टॉप पर पहुंचने की होड़ में हम भूल जाते हैं कि कोई टॉप पर नहीं है। मैंने महसूस किया कि प्रोफेशन के अलावा भी मुझे लाइफ एंजॉय करनी है। मैं ठीक हूं कि मैं बड़ी नहीं बनी, मैं अपनी लाइफ के हर दिन को खुशी के साथ जीना चाहती हूं। जितना आप दिमाग में सोचते हैं उतने शानदार आप होते नहीं हैं।’

शादी का वीडियो

तापसी के वायरल वीडियो के बारे में बता दें कि इसमें एक्ट्रेस रेड कलर का सूट पहने आ रही हैं। तापसी डांस करते हुए स्टेज पर जाती हैं जहां माथियास शेरवानी पहने नजर आ रहे थे। दोनों स्टेज पर मिलकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं।

तापसी की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट डंकी में नजर आई थीं जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे। अब वह फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा और खेल-खेल में नजर आ रही हैं। फिर आई हसीन दिलरुबा में तापसी के साथ विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिमी शेरगिल अहम किरदार में हैं। वहीं खेल-खेल में फिल्म की बात करें तो इसमें तापसी के साथ अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Health Risk: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की वजह हो सकती है किचन में रखी ये चीजें

Next Post

Side Effects of Fennel Seeds: know the side effects of consuming excessive fennel seeds saunf khane ke nuksan

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP