April 10th, 2024

Venkatesh Prasad suggested names Shivam Dube Rinku Singh Suryakumar Yadav got place in T20 World Cup playing XI along with Virat Kohli and Rohit Sharma – विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत टी20 वर्ल्ड कप प्लेइंग XI में इन 3 खिलाड़ियों को मिले जगह, वेंकटेश प्रसाद ने सुझाए नाम, Cricket News

  • 47

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

IPL 2024 में भारतीय खिलाड़ियों की धुआंधार परफॉर्मेंस देखने के बाद पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने तीन नामों का सुझाव दिया है, जिन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय प्लेइंग XI में मौका मिलना चाहिए। वेंकटेश प्रसाद ने यहां चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे, मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव और कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह का नाम लिया है और उन्हें प्लेइंग XI में चुनने की वजह भी बताई है। इसी के साथ उनका कहना है कि भारतीय प्लेइंग XI में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी भी साथ हो। इसका मतलब यह निकलता है कि वह श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग XI में नहीं चाहते हैं।

जो यह बकवास कर रहे हैं…विराट कोहली के आलोचकों को बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का कहना है कि ऐसे में प्लेइंग XI में एकमात्र जगह विकेट कीपर की बचेगी। अगर केएल राहुल को वेंकटेश प्रसाद की प्लेइंग XI में जगह बनानी है तो वह बतौर विकेट कीपर ही बना सकते हैं। मगर इससे संजू सैमसन और ऋषभ पंत जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों का पत्ता कट जाएगा।

RR vs GT Pitch Report: जयपुर की पिच का आजा कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

वेंकटेश प्रसाद ने एक्स पर लिखा, “शिवम दुबे को स्पिनरों के खिलाफ अपनी स्ट्राइकिंग क्षमता के लिए, सूर्या को सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज होने के लिए और रिंकू सिंह को उनकी असाधारण फिनिशिंग क्षमता के लिए। यह बहुत अच्छा होगा अगर भारत टी20 विश्व कप में इन 3 को 11 में शामिल करने का कोई रास्ता ढूंढ ले। विराट और रोहित के साथ, यह सिर्फ एक कीपर बल्लेबाज के लिए जगह छोड़ देगा। यह देखना दिलचस्प है कि यह कैसे घटित होता है।”

PBKS vs SRH: हर्षल पटेल बने पंजाब किंग्स की हार के मुजरिम? आखिरी गेंद पर छोड़ा कैच; सैम कुर्रन का रिएक्शन वायरल

बता दें, इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। आईसीसी के नियमों के अनुसार सभी टीमों को अपने स्क्वॉड का ऐलान 1 महीने पहले करना होता है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई अप्रैल के अंत में भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Virat Kohli childhood coach Rajkumar Sharma gave a befitting reply to his critics Some people who are saying this nonsense - जो यह बकवास कर रहे हैं...विराट कोहली के आलोचकों को बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने दिया मुंहतोड़ जवाब, Cricket News

Next Post

Eid Mehndi Designs 2024: quick and simple mehndi designs for Eid al Fitr 2024 full hand and legs

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP