April 12th, 2024

Virat Kohli Fun with Rohit Sharma and hugged Hardik Pandya These videos of MI vs RCB match won hearts – विराट कोहली ने रोहित शर्मा से की मसखरी, तो हार्दिक पांड्या को लगाया गले; MI vs RCB मैच के इन वीडियो ने जीता दिल, Cricket News

  • 50

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

MI vs RCB: विराट कोहली मैदान पर हो और वह फैंस का मनोरंजन ना करे ऐसा हो नहीं सकता। बैटिंग और फील्डिंग से फैंस का दिल जीत लेने वाले ‘किंग कोहली’ अकसर मैदान पर अपनी हरकतों से फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। गुरुवार 11 अप्रैल की रात को भी कुछ ऐसा ही हुआ। आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था। इस मैच के दौरान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ थोड़ी बहुत मसखरी की तो वहीं मैच के बाद हार्दिक पांड्या को गले भी लगाया। कोहली ने मैच के दौरान हार्दिक पांड्या के खिलाफ हूटिंग कर रहे फैंस को भी आग्रह किया कि वो ऐसा ना करें। इन सभी घटनाओं के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब प्यार बटोर रहे हैं।

IPL 2024: जसप्रीत बुमराह का कहर, युजवेंद्र चहल से छीनी पर्पल कैप; विराट कोहली का ऑरेंज कैप पर राज

रोहित शर्मा से मसखरी करने का वीडियो मुंबई इंडियंस की पारी के दूसरे ओवर का है। ओवर के बीच जब कोहली अपनी फील्डिंग पोजिशन चेंज कर रहे थे, तब वह रोहित शर्मा को उंगली करके आए। रोहित इस दौरान देख रहे थे कि कौन उन्हें छूकर गया है। फिर हिटमैन ने उन्हें ‘थंप्स अप’ किया।

फाफ डुप्लेसी ने किया कबूल, ये है आरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी; कहा- इस हार को निगल पाना…

इसके बाद कोहली को हार्दिक पांड्या के खिलाफ हो रही हूटिंग को भी रोकते हुए देखा गया। कोहली फैंस से यह कहते हुए देखे गए कि हार्दिक सिर्फ मुंबई इंडियंस के ही नहीं बल्कि भारत के भी खिलाड़ी हैं। कृपा उन्हें चीयर करें। 

दिनेश कार्तिक का होगा टी20 वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन? MI vs RCB मैच के दौरान वायरल हुआ रोहित शर्मा का ये कमेंट

आरसीबी ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 196 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर को एमआई ने 7 विकेट रहते चेज कर लिया। हार्दिक पांड्या ने इस दौरान 6 गेंदों पर 21 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। मैच के बाद विराट कोहली हार्दिक पांड्या को गले लगाते हुए नजर आए।

PAK vs NZ: पाकिस्तान दौरे पर रवाना होने से बाहर हुए न्यूजीलैंड के 2 और खिलाड़ी, जानें वजह

वहीं मैच के बाद विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंह रूम में बातचीत करते हुए भी स्पॉट हुए। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह दोनों दिग्गज आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर चर्चा कर रहे थे।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Dry Skin In Summer: चेहरे पर ड्राई पैचेस दिख रहे है तो लगाएं ये फेस पैक, स्किन पर आ जाएगी चमक

Next Post

Day Sleep: आधे घंटे की नैप अच्छी लगती है तो जान लें आयुर्वेद में किन लोगों के लिए सोना अच्छा बताया गया है?

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP