April 12th, 2024

Virat Kohli MI vs RCB Fans were shouting Chiku-Chiku he did this action which got captured on camera Video – Virat Kohli MI vs RCB: चीकू-चीकू चिल्ला रहे थे फैन्स, विराट कोहली ने की ये हरकत हो गई कैमरे में कैद- Video, Cricket News

  • 57

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Virat Kohli इंडियन क्रिकेट फैन्स के लिए महज एक खिलाड़ी या एक नाम नहीं बल्कि पूरा का पूरा इमोशन हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जहां भले ही आरसीबी ने मैच गंवा दिया हो, लेकिन फिर भी खबरों में सबसे ज्यादा विराट कोहली ही हैं। विराट कोहली ने फील्डिंग के दौरान मुंबई क्राउड से अपील की कि वो मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की हूटिंग ना करें और इसके बाद मुंबई इंडियंस के कुछ फैन्स ने हार्दिक को चीयर भी किया। इसके अलावा मैदान पर जब रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे, तो विराट ने उनसे भी मसखरी की। मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर खड़े विराट फील्डिंग कर रहे थे, तभी फैन्स उनको देखकर जोर-जोर से चीकू… चीकू… चिल्लाने लगे। दरअसल विराट कोहली का यह निकनेम महेंद्र सिंह धोनी के चलते काफी लोकप्रिय हो चुका है।

चीकू… चीकू…. सुनकर विराट कोहली ने इस पर दो ठुमके मारे, जो कैमरे में कैद भी हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। विराट कोहली ने मैच के बाद जाकर कप्तान हार्दिक पांड्या को गले भी लगाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेज हो रही हैं।

क्या 2027 WC तक खेलते रहेंगे रोहित? कप्तान ने जानिए क्या दिया जवाब

बुमराह की गेंदबाजी से डरते हैं SKY, कहा-मेरा बल्ला तोड़ देता या पैर

2019 वर्ल्ड कप के दौरान जब ऑस्ट्रेलियाई बैटर स्टीव स्मिथ की सैंडपेपर गेट के बैन के बाद वापसी हुई थी, तो उनकी मैदान पर जमकर हूटिंग होती थी, भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच में तब विराट ने फैन्स को ऐसा करने से रोका था। इसके बाद 2023 वर्ल्ड कप के दौरान ऐसे ही अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ट्रोलर्स के निशाने पर थे। तब भी विराट ने नवीन उल हक को गले लगाकर फैन्स से उनका सपोर्ट करने के लिए कहा था। ऐसा ही कुछ विराट कोहली ने एक बार फिर किया है। उनकी यही सब बातें उन्हें सबसे अलग क्रिकेटर बनाती हैं।

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 Ian Bishop Praises Jasprit Bumrah for his Post match interview - IPL 2024: बातें भी यॉर्कर जैसी सटीक...जसप्रीत बुमराह की इस काबिलियत के फैन हुए इयान बिशप, Cricket News

Next Post

पासवर्ड याद रखने की हो झंझट या किताबों को करना हो डाउनलोड, ये ऐप हैं पूरी तरह सुरक्षित

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP