April 9th, 2024

when Rinku Singh hit five sixes to Yash Dayal in IPL 2023 throwback story – IPL Rinku Singh Yash Dayal 5 Sixes: 5 गेंद पर 6 छक्कों की कहानी…जब दोस्त रिंकू सिंह बन गया था यश दयाल का ‘दुश्मन’, Cricket News

  • 48

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

IPL Rinku Singh Yash Dayal 5 Sixes: इन दिनों इंस्टाग्राम रील्स पर एक गाना अक्सर सुनाई देता है, ‘अब दुश्मन बन गया है, मेरा दोस्त वो पुराना।’ यही गाना नौ अप्रैल 2023 की शाम यश दयाल के जेहन में एक न एक बार तो जरूर आया होगा। जब यूपी रणजी टीम के उनके दोस्त रिंकू सिंह ने बड़ी बेरहमी से ‘दुश्मनों’ की तरह उनकी कुटाई की थी। यह आईपीएल के 16वें सीजन का 13वां मैच था। अहमदाबाद के मैदान में आमने-सामने थीं गुजरात टाइटंस और केकेआर। आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। अनिश्चितताओं के इस खेल में गुजरात को अपनी जीत निश्चित सी लग रही थी। लेकिन उस दिन रिंकू सिंह गुजरात और जीत के बीच दीवार बनकर खड़े हो गए। यश दयाल की गेंदों पर रिंकू कहर बनकर टूटे। एक या दो नहीं, पूरे पांच छक्के लगाए थे उन्होंने और केकेआर को हारा हुआ मैच जिता दिया था। 

राशिद की हैट्रिक

अगर इस मैच को शुरू से याद करें तो टॉस जीतकर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की। चार विकेट पर 204 का स्कोर जीतने लायक लग रहा था, लेकिन केकेआर के इरादे कुछ और थे। ओपनर्स के जल्दी निपटने के बाद कप्तान नीतीश राणा और इंपैक्ट सब के तौर पर उतरे वेंकटेश अय्यर जम गए थे। दोनों ने टीम को लड़ने लायक स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन तभी यह दोनों भी आउट हो गए। आखिरी के चार ओवरों में केकेआर को जीत के लिए 50 रनों की जरूरत थी। मैदान पर आंद्रे रसेल मौजूद थे और उनके सामने थे करामाती राशिद खान, जिनका जादू उस दिन चल नहीं रहा था। राशिद अपने पहले तीन ओवरों में 34 रन लुटा चुके थे। लेकिन आखिरी ओवर में राशिद ने आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और शार्दूल ठाकुर को चलता कर हैट्रिक बना डाली।

हार्दिक-क्रुणाल ने गाया हरे रामा, हरे कृष्णा, भजन पर झूमते दिखे भाई

पलट गया पूरा मैच


जो केकेआर मैच को जीतती नजर आ रही थी अब उसके ऊपर हार का खतरा मंडराता नजर आने लगा। मैदान पर उमेश यादव और रिंकू सिंह की जोड़ी मौजूद थी। 18वां ओवर मोहम्मद शमी ने डाला और मात्र पांच रन दिए। अब केकेआर को बचे दो ओवरों में 48 रन बनाने थे। केकेआर की पारी का 19वां ओवर जोश लिटिल ने फेंका। यहां रिंकू ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर अंतर कुछ कम किया। लेकिन समस्या अभी खत्म नहीं हुई थी। आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए रन बनाने थे 29 और स्ट्राइक थी उमेश यादव के पास। 

धोनी की खुल गई पोल, जडेजा के साथ मिलकर फैन्स को बनाया ‘उल्लू’- Video

20वें ओवर का जादू


20वां ओवर फेंकने आए यश दयाल की पहली गेंद को उमेश ने लांग ऑन की तरफ खेला और सिंगल लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दे दी। इसके बाद पांच गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी। ओवर की दूसरी गेंद फुलटॉस थी और रिंकू सिंह ने उसे लांग ऑफ के ऊपर बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। तीसरी और चौथी गेंद को भी क्रमश: डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग और लांग ऑफ बाउंड्री के बाहर भेज दिया गया। यश दयाल का गेंदों पर नियंत्रण नहीं था। गेंदें उनके हाथ से फिसल रही थीं, लेकिन हकीकत यह थी कि गुजरात के हाथों से जीत फिसल रही थी। मुश्किलें बढ़ती देख राशिद खान और डेविड मिलर यश दयाल के पास पहुंचे। कुछ बातचीत हुई, लेकिन नतीजा नहीं बदला। अगली गेंद को रिंकू ने लांग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। अब आखिरी गेंद पर चार रनों की जरूरत थी। कप्तान शुभमन गिल ने भी गेंदबाज के साथ बातचीत की। दयाल ने ऑफ स्टंप के बाहर की तरफ गेंद फेंकी और रिंकू ने उनके सिर के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेज दिया। इसके साथ ही क्रिकेट के फलक पर रिंकू सिंह नाम के सितारे का उदय हो चुका था, जिसने आगे चलकर टीम इंडिया का सफर तय किया। 

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 MS Dhoni Still around to take those calls Ruturaj Gaikwad Makes a big revelation after CSK vs KKR Match - IPL 2024: एमएस धोनी अभी भी फैसले लेने के लिए...CSK कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ ने किया बड़ा खुलासा, Cricket News

Next Post

IPL 2024 Sunrisers Hyderabad Names Vijayakanth Viyaskanth as Wanindu Hasaranga Replacement - IPL 2024: SRH ने किया वानिंदु हसरंगा के रिप्लेसमेंट का ऐलान, 22 साल के श्रीलंकाई स्पिनर की चमकी किस्मत, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP