April 3rd, 2024

When Shah Rukh Khan Says He Want To Play Virat Kohli Role Anushka Sharma React You Should Have Beard For This जब शाहरुख खान ने जताई विराट कोहली का रोल करने की इच्छा, अनुष्का शर्मा बोलीं- लेकिन इसके लिए आपको… Bollywood News

  • 87

[ad_1]

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। इस जोड़ी की सभी तारीफ करते रहते हैं। अनुष्का और विराट जब रिलेशनशिप में थे तब भी और शादी के बाद भी एक्ट्रेस को कई बार क्रिकेटर के नाम पर चिढ़ाया जाता है। अब अनुष्का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ शाहरुख खान नजर आ रहे हैं। इस दौरान शाहरुख, अनुष्का से कहते हैं कि वह विराट का किरदार निभाना चाहते हैं फिल्म में।

विराट का किरदार करना चाहते हैं शाहरुख

दरअसल अनुष्का उस वक्त विराट को डेट कर रही थीं। उस दौरान शाहरुख से पूछा गया कि वह किस क्रिकेटर का किरदार निभाना चाहते हैं। इस पर शाहरुख ने विराट का नाम लिया था। हालांकि इस पर अनुष्का ने तुरंत उन्हें कहा था कि इसके लिए आपको दाढ़ी बढ़ानी होगी।

तभी शाहरुख ने अनुष्का को रोका और कहा कि वह फिल्म जब हैरी मेट सेजल में विराट के जैसे ही लग रहे हैं क्योंकि इस फिल्म में उनके किरदार की दाढ़ी बढ़ी हुई है। उन्होंने कहा था, मैंने दाढ़ी बढ़ाई हुई है। हैरी मेट सेजल में मैं विराट कोहली की तरह ही लग रहा हूं। बिल्कुल उनके जैसे।

विराट, शाहरुख के दामाद जैसे

बता दें कि अनुष्का और शाहरुख के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है। दोनों साथ में रब ने बना दी जोड़ी, जब तक है जान, जब हैरी मेट सेजल और जीरो फिल्मों में काम किए हैं। एक बार सोशल मीडिया पर आस्क मी सेशन के दौरान शाहरुख से विराट कोहली के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, मुझे विराट कोहली से प्यार है। मैं हमेशा उनके लिए प्रार्थना करता हूं। भाई दामाद जैसा है हमारा।

अनुष्का और विराट के बारे में बता दें कि दोनों ने दिसंबर 2017 में शादी की थी। दोनों के 2 बच्चे हैं वामिका और अकाय। अकाय का जन्म फरवरी में लंदन में हुआ और फिलहाल एक्ट्रेस वहीं हैं।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Suryakumar Yadav to Mayank Yadav i am sure crazy amount of hardwork has gone in to be where your are now enjoy the journey - सूर्यकुमार यादव ने की मयंक यादव की तारीफ, बोले- मुझे यकीन है कि यहां तक पहुंचने के लिए..., Cricket News

Next Post

IPL 2024 Albie Morkel prediction At this stage I still think CSK will defend their title Mumbai Indians will make a comeback - IPL 2024: एल्बी मोर्केल की भविष्यवाणी, अभी देखकर लगता है ये टीम बनेगी IPL 2024 चैंपियन, मुंबई इंडियंस करेगा वापसी, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP