[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स की जीत के हीरो भारतीय अनकैप्ड प्लेयर शशांक सिंह रहे। शशांक इससे पहले आरसीबी के खिलाफ भी पंजाब किंग्स के लिए महत्वपूर्ण पारी खेल चुके हैं। शशांक का सुर्खियों में बने रहने का सिलसिला आईपीएल 2024 के ऑक्शन से शुरू हुआ था। आईपीएल 2024 की नीलामी में शशांक को उस समय बेइज्जती का सामना करना पड़ा था जब पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें खरीद कर पछता रही थी। मगर अब इस खिलाड़ी ने हारी हुई बाजी जीताकर अपनी अहमियत टीम को समझा दी है।
कैसे पंजाब के हीरो बने शशांक सिंह
शशांक सिंह ने आईपीएल 2024 की नीलामी में हुई अपनी बेइज्जती को भुलाकर फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में जब टीम मुश्किल में थी तो शशांक सिंह अंगद की तरह पैर जमकर क्रीज पर खड़े हो गए। एक समय था जब 200 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने 70 रन पर 4 विकेट खो दिए थे। तब शशांक ने 6ठे नंबर पर आकर 29 गेंदों पर 6 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। शशांक को इस लाजवाब परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
पंजाब किंग्स बना IPL के इतिहास का सबसे बड़ा चेस मास्टर, पहली बार किसी टीम ने किया ये कारनामा
शशांक सिंह के साथ आईपीएल 2024 की नीलामी में क्या हुआ था?
छत्तीसगढ़ के धाकड़ बल्लेबाज शशांक सिंह का नाम मिनी ऑक्शन में जब आया तो किसी अन्य टीम ने उन्हें खरीदने में इंट्रेस्ट नहीं दिखाया। इस बीच पंजाब किंग ने उन्हें बेस प्राइज पर खरीद ने के लिए पैडल उठाया।शशांक को खरीदने के कुछ देर बाद पंजाब किंग्स को अपनी गलती का अहसास हुआ। उन्हें लगा कि उन्होंने गलत खिलाड़ी को खरीद लिया है। दरअसल, इस मिनी ऑक्शन में एक और शशांक सिंह थे जिनकी उम्र 19 साल थी। बाद में प्रीति जिंटा और नेस वाडिया समेत अन्य लोगों ने ऑक्शन करा रहीं मल्लिका सागर को इस बारे में बताया और खिलाड़ी को वापस करने की मांग की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। नियमों के अनुसार ऑक्शन में बिके खिलाड़ी का नाम वापस नहीं होता, ऐसे में पंजाब को शशांक सिंह को अपने स्क्वॉड में शामिल करना पड़ा। हालांकि बाद पंजाब की टीम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट डालकर क्लियर किया कि वह शशांक सिंह को खरीदकर संतुष्ट हैं।
पंजाब के अलावा कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं शशांक सिंह
32 साल के शशांक सिंह पंजाब किंग्स से पहले राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि उन्हें आईपीएल में ज्यादा एक्सपोजर नहीं मिला है। उन्होंने इस रंगारंग लीग में 2022 में डेब्यू करने के बाद मात्र 14 ही मैच खेले हैं जिसमें 32 की औसत के साथ 160 रन बनाए हैं।
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP