April 2nd, 2024

Yusuf Pathan says Looks like Riyan Parag might play for India soon after another fifty in IPL 2024 for Rajasthan Royals – IPL 2024 में रियान पराग की बल्लेबाजी देख पूर्व ऑलराउंडर बोले- वह जल्द ही भारत के लिए खेल सकते हैं, Cricket News

  • 68

IPL 2024 में इस समय टॉप स्कोरर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग हैं। वे तीन मैचों में दो अर्धशतकों के साथ 181 रन बना चुके हैं। इतने ही रन विराट कोहली के भी हैं, लेकिन रियान पराग और उनके औसत और स्ट्राइक रेट में जमीन-आसमान का अंतर है। यहां तक कि जब रियान पराग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 39 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली तो उन्होंने पहली 33 गेंदों में 30 रन बनाए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रियान पराग किस तरह से प्रहार करते हैं। पराग की इसी पारी को देखते हुए पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने भविष्यवाणी की है कि वे जल्द टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं।  

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रियान पराग की तूफानी अर्धशतकीय पारी को देखने के बाद एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, “रियान पराग 2.0 को लगातार दो मैचों में अर्धशतक जड़ने के लिए बहुत-बहुत बधाई। राजस्थान रॉयल्स को भी उसका समर्थन करने के लिए साधुवाद। ऐसा लगता है कि वह जल्द ही भारत के लिए खेल सकते हैं!” यूसुफ पठान ने एक हैशटैग भी इस्तेमाल किया और लिखा है कि वे फ्यूचर स्टार हैं। रियान पराग को लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स ने बैक किया और अब उनको नंबर चार की जिम्मेदारी दी, जिस नंबर पर वे रन बना रहे हैं।

रियान पराग आईपीएल 2024 से पहले 50 से ज्यादा मैच इस लीग में खेल चुके थे, लेकिन 2019 में डेब्यू करने के बाद से ही वे 5 से 8वें नंबर तक खेले। उस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 अर्धशतक जड़े, जबकि आईपीएल 2024 के तीन मैचों में वे दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। पराग को इस सीजन नंबर चार पर भेजा जा रहा है, जिसका ऐलान कप्तान संजू सैमसन ने टीम के पहले ही मैच में कर दिया था कि रियान पराग नंबर चार पर खेलने वाले हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी आईपीएल करियर में 130 के आसपास था, लेकिन इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 160 से ज्यादा का है। पराग को जून में श्रीलंका के दौरे पर टीम में जगह मिल सकती है।

Source link

Prev Post

summer diet: know about the foods to avoid in summer season to stay healthy and fit

Next Post

parenting guide: things you must do before hiring nanny or domestic help for kids in hindi

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP