April 16th, 2024

Best And Latest Good Morning messages For Loved Ones In Hindi

  • 112

[ad_1]

सुबह-सुबह अगर आप भी अपनों को गुड मॉर्निंग विश भेजते हैं तो आप यहां से बेस्ट मैसेज चुन सकते हैं। एक अच्छी गुड मॉर्निंग शायरी आपके अंदर एक नई उमंग और एक नया जोश भर देती है। इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं कुछ बेहद खास गुड मॉर्निंग शायरी। ये मैसेज आप अपनों को भेजने के साथ ही स्टेटस पर भी लगा सकते हैं। 

मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,

फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,

अपना ही कोई मैसेज का इंतजार कर रहा है।

गुड मॉर्निंग 

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,

आंख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है।

खुशियों के फूल हों आपके आंचल में,

ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।

गुड मॉर्निंग 

ओस की बूंदे फूलो को भिगा रही हैं,

ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं।

आइये और हो जाइये आप भी इनमें शामिल

एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।

गुड मॉर्निंग

सुबह-सुबह सूरज का साथ हो, 

गुनगुनाते परिंदों की आवाज में हाथ में चाय का कप,

और यादों में कोई खास हो

उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो।

गुड मॉर्निंग

क्या खूब रिश्ता है सूरज और चांद का,

एक डूबता है तो एक उगता हैं।

एक रात में चमकता है,

तो एक दिन में उजाला करता हैं।

गुड मॉर्निंग 

सोचा कुछ पल तेरे नाम करता चलूं,

एक सन्देश से तुझको सलाम करता चलूं,

सुबह-सुबह तुझको अपनी याद दिला दूं,

खुशियों की दुआएं तमाम करता चलूं।

गुड मॉर्निंग 

शाम हो या सुबह,

सूरज एक जैसा ही दिखता हैं।

जैसे आप दूर होकर भी,

पास रहते हो हमारे।

गुड मॉर्निंग 

नई-नई सुबह नया-नया सवेरा,

सुरज की किरणें हवाओं का बसेरा,

और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा,

मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा।

गुड मॉर्निंग 

उठे और सूरज को प्रणाम करे,

और अपना आज का दिन अच्छा बनाये।

कुछ अच्छा करे और अच्छा सिखाये,

बस ध्यान रहे आज का दिन बेकार न जाए।

गुड मॉर्निंग 

सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,

आपको सुबह का पहला सलाम देना है।

गुजरे सारा दिन आपका खुशी में,

आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।

गुड मॉर्निंग 

Good Morning Wishes: वक्त भी हर किसी का…शेयर करें ये मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज

[ad_2]

Source link

Prev Post

RCB ने हारकर भी बना दिए ये 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, RCB vs SRH IPL मैच में बने ये 5 अद्भुत रिकॉर्ड

Next Post

Dinesh Karthik ने ठोका IPL 2024 का सबसे लंबा छक्का, गेंद चली गई स्टेडियम की बाहर; देखें वीडियो

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP