April 17th, 2024

IPL 2024 Points Table में कोई बदलाव नहीं हुआ है।, क्रिकेट न्यूज

  • 35

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 17वां सीजन कुछ ज्यादा ही रोमांच होता जा रहा है। इस सीजन रनों की भरमार देखने को मिल रही है, जबकि ज्यादातर मैच आखिरी ओवर में या आखिरी गेंद तक चल रहे हैं। यही कारण है कि आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल भी हर रोज दिलचस्प मोड़ लेती नजर आ रही है। मौजूदा समय में सिर्फ एक ही टीम का बोलबाला है। ये टीम राजस्थान रॉयल्स है, जो अपने आधे मैच खेलकर अंकतालिका में शीर्ष पर है और प्लेऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब पहुंच गई है। 

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में केकेआर वर्सेस आरआर मैच से कोई फर्क तो नहीं पड़ा, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए फायदा जरूर हो गया। राजस्थान की टीम सात मैच खेलने के बाद 6 मुकाबले जीतकर 12 पॉइंट्स हासिल कर चुकी है। अगर टीम बाकी बचे सात और मैचों में दो और मुकाबले जीत जाती है तो प्लेऑफ में आसानी से जगह बना लेगी। इस समय टीम शीर्ष पर है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स हार के बावजूद 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर विराजमान है। तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स और चौथे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है। इन तीनों टीमों ने 6-6 मैच खेले हैं और सभी के खाते में 8-8 अंक हैं। 

IPL 2024 Points Table Updated

 














टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 7 6 1 0 0 12 +0.677
कोलकाता नाइट राइडर्स 6 4 2 0 0 8 +1.399
चेन्नई सुपर किंग्स 6 4 2 0 0 8 +0.726
सनराइजर्स हैदराबाद 6 4 2 0 0 8 +0.502
लखनऊ सुपर जाएंट्स 6 3 3 0 0 6 +0.038
गुजरात टाइटंस 6 3 3 0 0 6 -0.637
पंजाब किंग्स 6 2 4 0 0 4 -0.218
मुंबई इंडियंस 6 2 4 0 0 4 -0.234
दिल्ली कैपिटल्स 6 2 4 0 0 4 -0.975
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 1 6 0 0 2 -1.185

वहीं, अगर बॉटम की 6 टीमों की बात करें तो इस समय पांचवें स्थान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स और छठे स्थान पर गुजरात टाइटन्स हैं। इन दोनों टीमों ने 6-6 मुकाबले खेले हैं और इनमें से 3-3 मुकाबले जीते हैं। वहीं, सातवें स्थान पर पंजाब किंग्स, 8वें स्थान पर मुंबई इंडियंस और 9वें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है। इन तीन टीमों ने भी 6-6 मुकाबले खेले हैं, लेकिन 2-2 मैच ही जीते हैं। सबसे आखिर में आरसीबी है, जो सात मैच खेल चुकी है और सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है। ऐसे में इस टीम के लिए प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करना कठिन है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Dale steyn predicts when 300 runs will be in IPL tells grounds names too - IPL में कब बनेगा 300, डेल स्टेन ने कर डाली बड़ी प्रेडिक्शन; मैदान का नाम भी बताया, Cricket News

Next Post

desi viral chutkule: golu funny tips to fulfill all wishes in hindi read majedar jokes in hindi

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP