March 29th, 2024

Irfan Pathan made a HUGE prediction In the next two years Riyan Parag is playing for India – इरफान पठान ने रियान पराग को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा- अगले 2 साल में वह भारत के लिए…, Cricket News

  • 57

[ad_1]

पूर्व भारतीय हरफनमौला और मौजूदा कमेंटेटर इरफान पठान ने RR vs DC मैच के दौरान रियान पराग को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। 22 साल के रियान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 45 गेंदों पर 84 रनों की नाबाद पारी खेल विपक्षी टीम के गेंदबाजों के धागे खोल दिए। इस दौरान उन्होंने एनरिक नोर्खिया को लपेटे में लिया। पारी के आखिरी ओवर में रियान ने 3 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से कुल 25 रन बटोरे। 20वें ओवर में रियान की यह तूफानी बल्लेबाजी राजस्थान रॉयल्स के लिए गेम चेंजिंग साबित हुई और टीम ने मैच 12 रनों से अपने नाम किया। 

पिछले 3 दिन मैं बिस्तर पर था…रियान पराग का मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद बड़ा खुलासा

रियान पराग की इस तूफानी बल्लेबाजी को देखने के बाद इरफान पठान का भी दिल गदगद हो गया है। उन्होंने यह भविष्यवाणी कर दी है कि पराग अगले दो सालों में इंडिया टीम के लिए खेलेंगे।

इरफान पठान ने ‘एक्स’ पर लिखा “अगले दो साल में रियान पराग भारत के लिए खेलेंगे…”

रियान पराग की सफलता को देखने के बाद इरफान पठान ने अन्य युवा खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट को हल्के में ना लेने की सलाह दी है। उनका कहना है कि पराग ने डोमेस्टिक सीजन में खूब रन बनाए हैं जिस वजह से वह आईपीएल में कमाल कर पा रहे हैं।

IPL 2024 Points Table: राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स से नहीं छीन पाई नंबर-1 का ताज, दिल्ली कैपिटल्स का हुआ बुरा हाल

इसके अलावा इरफान पठान ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “भारतीय घरेलू क्रिकेट को कभी भी हल्के में न लें, यह आपकी भलाई के लिए है। रियान पराग को देखो। वह सीधे तौर पर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने वहां ढेरों रन बनाए हैं।”

IPL 2024 : सूर्यकुमार यादव को एनसीए में दिख गई थी बदले हुए रियान पराग की झलक, ट्वीट करके बताई पूरी बात

कैसा रहा आरआर वर्सेस डीसी मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, टीम ने 36 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और जोस बटलर के रूप में तीन बड़े विकेट खो दिए थे। इसके बाद रियान पराग ने आर अश्विन के साथ पारी को संभाला और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई। रियान पराग अंत तक नाबाद रहे। उनकी 45 गेंदों पर 84 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर मेजबान टीम 185 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

RR vs DC IPL 2024 मैच में नियमों को लेकर बवाल, रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली अंपायर से भिड़े

इस स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली, मगर कमजोर मिडिल ऑर्डर के चलते टीम समय रहते टारगेट तक नहीं पहुंच पाई। डेविड वॉर्नर ने टीम के लिए 49 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स अंतक में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 ही रन बना पाई और उन्हें 12 रन से हार का सामना करना पड़ा।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Riyan Parag big revelation after playing the match winning Knock RR vs DC Match last 3 days I was in bed I was on painkillers - पिछले 3 दिन मैं बिस्तर पर था...रियान पराग का मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद बड़ा खुलासा, Cricket News

Next Post

Body Odour In Gym: जिम में पसीने की बदबू शर्मिंदा कर देती हैं तो इन कामों को जरूर कर लें

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP