April 16th, 2024

ram navami 2024 prasad recipe: know how to make chhuhara halwa recipe or dry dates halwa for bhagwan ram bhog in hindi

  • 115

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Chhuhara Halwa Recipe For Ram Navmi: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल रामनवमी 17 अप्रैल को मनाई जा रही है। राम नवमी के साथ ही चैत्र नवरात्र का समापन भी हो जाएगा। मान्यता है कि राम नवमी पर प्रभु श्री राम को प्रिय चीजों का भोग लगाने से पूजा पूर्ण होती है और भक्त को भगवान श्रीराम का आशीष मिलता है। आमतौर पर राम नवमी के दिन कन्याओं को पूड़ी, चना और हलवा का प्रसाद बनाकर खिलाया जाता है। लेकिन आप अगर हर बार सूजी का हलवा बनाकर बोर हो चुके हैं तो इस बार ट्राई कर सकते हैं छुहारे का हलवा। आइए जानते हैं क्या है छुहारे के हलवे की रेसिपी।   

छुहारे का हलवा बनाने के लिए सामग्री-

-200 ग्राम छुहारा

-1/2 लीटर दूध

-100 ग्राम चीनी

– 4 बड़े चम्मच देसी घी

-2 बड़े चम्मच नारियल

-10-12 बादाम

-10-12 काजू

-10-12 किशमिश

-1 बड़ा चम्मच इलायची पाउडर

छुहारे का हलवा बनाने का तरीका-

छुहारे का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले छुहारे को दूध में लगभग छह घंटे तक भीगोकर रखें। इसके बाद किसी चाकू की मदद से छुहारे के सभी बीज निकाल दें। अब छुहारे के गूदे को मिक्सी में डालकर हल्का दरदरा पीस लें। इसके बाद नारियल को कद्दूकस करने के बाद बादाम और काजू को भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अलग रख लें। अब धीमी आंच पर एक पैन चढ़ाकर उसमें घी डालकर गर्म होने दें।

जब घी गर्म हो जाए तो आंच को मीडियम करके पैन में छुहारे का पेस्ट डालकर 15-20 मिनट तक फ्राई करें। जब छुहारे का पेस्ट अच्छी तरह भूनने के बाद सुनहरा होने लगे, तो उसमें चीनी और दूध डालकर धीमी आंच पर चलाते हुए पकाएं। इस हलवे को तब तक चलाते रहें जब दूध पूरी तरह से सूख ना जाए और उसमें से घी अलग ना हो जाए। अब इस स्टेज पर हलवे में किशमिश, बादाम, काजू और इलायची पाउडर डालकर 2 मिनट और फ्राई करके ढक दें। राम नवमी पर भोग लगाने के लिए छुहारे का हलवा बनकर तैयार है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

IPL 2024 RCB vs SRH Zaheer Khan decodes Travis Head gameplan warns other teams - IPL 2024 RCB vs SRH: जहीर खान ने डिकोड किया ट्रैविस हेड का गेमप्लान, बाकी टीमों को चेताया, Cricket News

Next Post

Mustafizur Rahman एक मई तक IPL 2024 में उपलब्ध होंगे।, क्रिकेट न्यूज

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP