March 31st, 2024

Shahid Afridi Reaction on Shaheen Afridi losing captaincy says Mohammad Rizwan was the best choice instead of Babar Azam – शाहीन से छिनी पाकिस्तान की कप्तानी तो शाहिद अफरीदी का छलका दर्द, बोले- बाबर की जगह इसे बनाना चाहिए था कैप्टन, Cricket News

  • 19

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पाकिस्तान टी20 टीम की कप्तानी से हाथ धो बैठे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को फिर से वनडे और टी20 टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया। बाबर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तानी से इस्तीफा दिया था। शाहीन कुछ महीने ही सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तान रहे। शाहीन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के दामाद हैं। शाहीन की कप्तानी छिनने पर शाहिद का दर्द छलका है।

शाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पीसीबी के फैसले को लेकर हैरानी जताई। उन्होंने साथ ही कहा कि बाबर की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को कमान सौंपी जानी चाहिए थी। हालांकि, उन्होंने बाबर को शुभकामनाएं दीं। शाहिद ने लिखा, ”मैं सिलेक्शन कमेटी में बेहद अनुभवी क्रिकेटरों के फैसले से हैरान हूं। मेरा अब भी मानना है कि अगर बदलाव जरूरी था तो रिजवान सबसे अच्छा विकल्प होते। चूंकि अब फैसला हो गया है तो मैं पाकिस्तान टीम और बाबर आजम को फुल सपोर्ट और शुभकामनाएं देता हूं।”

पिछले कुछ दिनों से बाबर को दोबारा पाकिस्तान टीम का कप्तान नियुक्त किए जाने की अटकलें थी, जो आज सच साबित हुईं। शाहिद ने हाल ही में अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए पीसीबी को लताड़ा था। उन्होंने  मीडिया से बातचीत में कहा था, ”मुझे लगता है कि अगर आपने किसी को कप्तान (शाहीन) बनाया है और उसे जिम्मेदारी दी है तो उसे वक्त भी दें। हमारे क्रिकेट के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि जब भी बोर्ड में चेहरे बदलते हैं तो हमारा सिस्टम बदल जाता है। जो भी आता है यही सोचता है कि वह जो कर रहा है, पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा है। अगर आप कप्तान बदलते हैं तो इसका मतलब यह होगा कि आपने गलत फैसला लिया था या अब उसे बदलने का फैसला गलत है।”

गौरतलब है कि शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने केवल एक सीरीज खेली और करारी का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड दौर पर पांच मैचों की टी20 सीरीज 1-4 से गंवाई थी। शाहीन बतौर कप्तान पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 में भी छाप नहीं छोड़ने में नाकाम रहे थे। उनके नेतृत्व वाली लाहौर कलंदर्स पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे छठे स्थान पर रही। लाहौर टीम ने 10 मैचों मे से सिर्फ एक जीता। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने फिर से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होने जा रहा है। यह सीरीज पाकिस्तान में 18 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं, जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024  होना है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Hrithik Roshan girlfriend Saba Azad and Sussanne Khan seen together shares post एक साथ दिखीं ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद और सुजैन खान, कैसा है दोनों का रिश्ता? Bollywood News

Next Post

DC vs CSK MS Dhoni First Time Batting in IPL 2024 hits 4 fours and 3 sixes During 37 Not Out Off 16 deliveries - DC vs CSK: धोनी आए और छा गए, चौके-छक्कों की बारिश से जीता दिल; आखिरी ओवर में अलग लेवल का कहर, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP