[ad_1]
हिंदू धर्म में नवरात्रि का हर एक दिन बहुत ही खास होता है। नवरात्रि के आठवें दिन महाअष्टमी पर मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि मां महागौरी की पूजा करने से महिलाओं का अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख-समृद्धि आती है। इस दिन कुछ लोग कन्या पूजन भी करते हैं। ऐसे में इस खास दिन पर अपनों को ये शुभकामना संदेश भेजें।
सारी रात मां के गुण गाए,
मां का ही नाम जपे और
मां में ही खो जाए।
शुभ दुर्गा अष्टमी।
हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ,
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊ,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
नवरात्रि के आठवें दिन की शुभकामनाएं।
चारों ओर है छाया अंधेरा,
कर दें मां रोशन जीवन मेरा,
तुझ बिन कौन यहां है मेरा,
तू जो आये सामने हो जाये सवेरा।
नवरात्रि के आठवें दिन की शुभकामनाएं।
कभी ना हो दुखों का सामना…पग पग
मां दुर्गा का आशिर्वाद मिले।
दुर्गा अष्टमी की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
शुभ दुर्गा अष्टमी
पग पग में फूल खिले,
खुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना।
दुर्गा अष्टमी की आपको शुभकामनाएं
चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
दुर्गा अष्टमी की आपको शुभकामनाएं
चांद की चांदनी,
बसंत की बहार
फूलो की खुशबू,
अपनों का प्यार
आपके लिए शुभ हो दुर्गा अष्टमी
मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।
दुर्गा अष्टमी की आपको शुभकामनाएं
सच्चा है मां का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है मां की बड़ी निराली
दुर्गा अष्टमी की आपको शुभकामनाएं
खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी की ही बात हो।
जीवन में न कोई मुसीबत आए आप पर,
मां दुर्गा की कृपा आप पर बरसे भर-भरकर
दुर्गा अष्टमी की आपको शुभकामनाएं
मां की शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख शांति का वास हो,
जय माता दी है ताड़ी,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
श्रद्धा भाव कभी कम ना करना,
दुःख में हंसना गम ना करना।
घट-घट की माँ जानन हारी,
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी।
दुर्गा अष्टमी की आपको शुभकामनाएं
Navratri Day 8 Wishes: इन शायरियों को भेजकर अपनों को दें दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
[ad_2]
Source link
Copyright By @Inshort24 - 2024
BACK TO TOP