April 16th, 2024

IPL 2024 MI vs CSK When Suresh Raina extended his hand after seeing MS Dhoni limping – एमएस धोनी को लंगड़ाता देख जब सुरेश रैना ने बढ़ाया हाथ, ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा, Cricket News

  • 19

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

MS Dhoni जिस तरह से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मैदान पर बैटिंग और विकेटकीपिंग कर रहे हैं, उसे देखकर कहीं से नहीं लगता कि उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत है। ऐसा हालांकि है नहीं, अभी तक लगभग चेन्नई सुपरकिंग्स के हर मैच के बाद धोनी को लंगड़ाते हुए देखा गया है। आईपीएल 2023 में धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को चैंपियन बनाया था और इसके बाद फैन्स से वादा किया था कि वह अपने फैन्स के लिए एक साल और खेलने उतरेंगे और उन्होंने अपना वादा पूरा भी किया है। धोनी को आईपीएल 2023 के बाद घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी थी। 14 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला गया था, जिसमें धोनी ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए थे। धोनी ने इस मैच में चार गेंदों पर नॉटआउट 20 रन बनाए थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है, जिसमें जब धोनी टीम बस के लिए जा रहे हैं, तो वह लंगड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। सुरेश रैना आते हैं और सीढ़ी उतरने से पहले धोनी का हाथ थाम लेते हैं।

क्या DK को T20 WC स्क्वॉड में मिले जगह? आपस में भिड़े रायुडू-पठान

सुरेश रैना और एमएस धोनी की दोस्ती काफी पुरानी और गहरी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धोनी ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, तो रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

CSK को मिली राहत, एक मई तक IPL खेल सकेगा ये दमदार प्लेयर

रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है और उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कई सारे मैच खेले हैं। अगर सीएसके फैन्स धोनी को थाला कहते हैं, तो सुरेश रैना को उन्होंने चिन्ना थाला का नाम दिया है। यह पहला मौका नहीं था जब किसी मैच के बाद धोनी को ऐसे लंगड़ाते हुए देखा गया है। धोनी का कमिटमेंट मैच कर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल है।

[ad_2]

Source link

Prev Post

Ram Navami 2024 Rangoli Designs: simple and beautiful rangoli designs to decorate your home rangoli pics

Next Post

Dinesh karthik name ahead in T20 world cup selection blasting batting in IPL 2024 - साथ डेब्यू करने वाले बने कोच, सिलेक्टर और मेंटॉर... दिनेश कार्तिक अब भी टी20 वर्ल्ड कप खेलने के दावेदार, Cricket News

Build your website & grow your business

Purchase

BACK TO TOP